वरीय संवाददाता, भागलपुर जिलाधिकारी के साप्ताहिक जनता दरबार पर भी गुरुवार को ठंड का असर देखने को मिला. आमतौर पर एक जनता दरबार में 100 से अधिक आवेदन आते थे, लेकिन इस गुरुवार केवल 28 आवेदन ही प्राप्त हुए. इनमें से अधिकांश आवेदन भूमि विवाद, स्वास्थ्य आदि से ही संबंधित थे. डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने सभी आवेदनों को आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित पदाधिकारियों के पास भिजवा दिया. जनता दरबार में अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) डॉ श्यामल किशोर पाठक, सिविल सर्जन डॉ शोभा सिन्हा, गोपनीय शाखा के वरीय उपसमाहर्ता अमलेंदु कुमार सिंह, नजारत शाखा के वरीय उपसमाहर्ता दीवान जफर हुसैन खां आदि मौजूद थे. डीपीओ का एक दिन का वेतन रुका डीएम डॉ यादव ने जनता दरबार के दौरान अनुपस्थित रहने के कारण जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के एक दिन के वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया है. कई बार पूछताछ के बाद भी हाजिर नहीं होने पर डीएम यह कार्रवाई की है. इसके अलावा जनता दरबार से अनुपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद को दिया है.
जनता दरबार पर ठंड का असर, आये मात्र 28 आवेदन
वरीय संवाददाता, भागलपुर जिलाधिकारी के साप्ताहिक जनता दरबार पर भी गुरुवार को ठंड का असर देखने को मिला. आमतौर पर एक जनता दरबार में 100 से अधिक आवेदन आते थे, लेकिन इस गुरुवार केवल 28 आवेदन ही प्राप्त हुए. इनमें से अधिकांश आवेदन भूमि विवाद, स्वास्थ्य आदि से ही संबंधित थे. डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement