22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीबोर्ड पर थिरकेंगी नौनिहालों की अंगुलियां

भागलपुर: नौनिहालों की अंगुलियां कंप्यूटर के कीबोर्ड पर थिरकेंगी. नये वित्तीय वर्ष में सभी मध्य विद्यालयों को कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. छात्रओं व अल्पसंख्यक बच्चों को भी कई नयी सुविधाएं देने की योजना है. दुरूह रास्ते से स्कूल जाने में कठिनाई को देख स्कूल छोड़ चुके बच्चों […]

भागलपुर: नौनिहालों की अंगुलियां कंप्यूटर के कीबोर्ड पर थिरकेंगी. नये वित्तीय वर्ष में सभी मध्य विद्यालयों को कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. छात्रओं व अल्पसंख्यक बच्चों को भी कई नयी सुविधाएं देने की योजना है.
दुरूह रास्ते से स्कूल जाने में कठिनाई को देख स्कूल छोड़ चुके बच्चों को वाहन उपलब्ध कराने का भी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. इन प्रस्तावों पर 21 जनवरी को बजट तैयार करने को लेकर मुंगेर में होनेवाली मुंगेर व भागलपुर प्रमंडल के शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक में चर्चा होगी. उम्मीद है कि उक्त योजनाओं को बजट में शामिल करने पर मुहर लग जाये.
बिहार शिक्षा परियोजना ने राज्य के सभी जिलों से नये आइडिया लेकर बैठक में आने को कहा है, जिसे बजट में शामिल करने पर विचार किया जा सके. मुंगेर में होनेवाली बैठक में मुंगेर, लखीसराय, खगड़िया, जमुई, भागलपुर व बांका के शिक्षा पदाधिकारी भाग लेंगे.
छात्राएं थामेंगी तलवार
बालिकाओं को आत्मरक्षा के मामले हर तरीके से कुशल बनाने का प्रस्ताव भागलपुर कार्यालय तैयार कर रहा है. अब तक बालिकाओं को जूड़ो-कराटे का प्रशिक्षण दिया जाता रहा है. अब तलवार, भाला व लाठी के बल पर आत्मरक्षा करने के लिए भी उन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा.
स्कूलों को मिलेंगे वाहन
जिले के कहलगांव के लगभग आठ व पीरपैंती के लगभग 25 ऐसे स्कूल हैं, जो पहाड़ी क्षेत्र के हैं. ऐसे स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति काफी कम होती है. बच्चे इसलिए स्कूल नहीं जाते कि स्कूल जानेवाले रास्ते दुरूह हैं. ऐसे बच्चों को स्कूल पहुंचाने के लिए रास्ते के अनुरूप वाहन उपलब्ध कराने का भी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.
बिहार शिक्षा परियोजना ने बजट के लिए कुछ इनोवेटिव आइडिया मांगा है. मध्य विद्यालय को कंप्यूटर से जोड़ने, बालिकाओं को जमकिन का प्रशिक्षण दिलाने, स्थानीय भाषा की अभ्यास पुस्तिका उपलब्ध कराने और दुर्गम रास्ते वाले कहलगांव व पीरपैंती के स्कूलों को वाहन की सुविधा दिलाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. इसे मुंगेर की बैठक में पेश किया जायेगा.
नसीम अहमद, डीपीओ, प्रारंभिक शिक्षा
स्थानीय भाषा की मिलेंगी अभ्यास पुस्तिका
शिक्षा विभाग बजट में एससी, एसटी व अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों को मेधावी बच्चों के स्तर पर लाने का प्रस्ताव तैयार कर रहा है, जो पढ़ाई में कमजोर हैं. शिक्षा विभाग का मानना है कि उन्हें स्थानीय भाषा में अभ्यास पुस्तिका नहीं मिलने से पढ़ाई के निर्धारित लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाते हैं. वे अपनी भाषा में ज्ञान अजिर्त करेंगे, तो असुविधा नहीं होगी. उन्हें स्थानीय भाषा की अभ्यास पुस्तिका उपलब्ध कराने का प्रस्ताव बजट में जोड़ने की योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें