कहलगांव. भागलपुर व आसपास के क्षेत्रों में नक्सली हमले की सूचना मिलने पर हाइअलर्ट किये जाने के कारण कहलगांव की विरासत विक्रमशिला की चौकसी बढ़ा दी गयी है. संरक्षण सहायक आर कुमार ने बताया कि विक्रमशिला के प्रवेश द्वार पर विशेष चेकिंग का निर्देश दिया है. प्रत्येक सैलानी की अच्छी तरह चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जायेगा. स्टॉफ को तीन शिफ्टों में बांट कर विशेष चौकसी का निर्देश दिया गया है. यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आये, तो फौरन इसकी सूचना संरक्षण सहायक को देने या उनकी अनुपस्थिति में विक्रमशिला थाने में देने का निर्देश दिया गया है. उत्खनन से प्राप्त दुर्लभ वस्तुओं के संग्रह स्थल विक्रमशिला म्यूजियम में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है. विक्रमशिला के सहायक पुरातत्व विद अनुराग कुमार ने बताया कि पूरा म्यूजियम सीसीटीवी कैमरे की निगहबान में है. सैलानियों के प्रवेश करने के द्वार पर एक डोर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है. दो हैंड मेटल डिटेक्टर भी रखा गया है, जो जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जाता है.
रेड अलर्ट से बढ़ी विक्रमशिला की चौकसी
कहलगांव. भागलपुर व आसपास के क्षेत्रों में नक्सली हमले की सूचना मिलने पर हाइअलर्ट किये जाने के कारण कहलगांव की विरासत विक्रमशिला की चौकसी बढ़ा दी गयी है. संरक्षण सहायक आर कुमार ने बताया कि विक्रमशिला के प्रवेश द्वार पर विशेष चेकिंग का निर्देश दिया है. प्रत्येक सैलानी की अच्छी तरह चेकिंग के बाद ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement