23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहर पर टूटे पुल निर्माण कराने का विधायक से आग्रह

कहलगांव. रामनगर बंदरा बगीचा के निकट नहर पर विगत एक माह पहले टूट गया है. पंचायत सचिव प्रवीण कुमार राणा ने इस टूटे हुए पुल की शिकायत पूर्व विधानसभाध्यक्ष सह विधायक से कर कहा था कि इस पुल के टूटने से बहुत सारे गांव प्रभावित हो गया है और कहलगांव शहर का एक भाग बाईपास […]

कहलगांव. रामनगर बंदरा बगीचा के निकट नहर पर विगत एक माह पहले टूट गया है. पंचायत सचिव प्रवीण कुमार राणा ने इस टूटे हुए पुल की शिकायत पूर्व विधानसभाध्यक्ष सह विधायक से कर कहा था कि इस पुल के टूटने से बहुत सारे गांव प्रभावित हो गया है और कहलगांव शहर का एक भाग बाईपास रास्ता भी है. कहलगांव एनएच 80 जाम होने की स्थिति में यह सड़क व पुल काफी उपयोगी रास्ता है. विधायक सदानंद सिंह ने नहर लिफ्ट एरिगेशन के कार्यपालक अभियंता सफी अहमद से दूरभाष पर रामनगर बंदरा बगीचा के निकट नहर पर टूटे हुए पुल को बनवाने के लिये उनसे बात की. कार्यपालक अभियंता ने आश्वासन दिया कि टेंडर की प्रक्रिया एक सप्ताह के अंदर कर ली जायेगी. नाथलोक से पंप हाउस तक बने पीसीसी सड़क को देख विधायक ने क्षोभ प्रकट करते हुए कार्यपालक अभियंता से कहा कि सड़क का निर्माण घटिया ढंग से किया गया है. निर्देशित कर कहा कि उसका यथोचित उपाय करावें. कालाबाजारी रोकने को छापेमारी टीम गठितकहलगांव. खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिये एवं खाद विक्रेता के यहां छापामारी करने के लिये अनुमंडल कार्यालय से एक टीम का गठन कर भेजा गया है. टीम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी कहलगांव को क्षेत्र में खाद की स्थिति एवं जानकारी लेने के लिये गठित टीम के द्वारा अनुमंडल कार्यालय में प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी एवं कार्रवाई की जायेगी. राजद का एक दिवसीय धरनाकहलगांव. कहलगांव केंद्र सरकार के किसान विरोधी नीति तथा मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ प्रखंड राजद उपाध्यक्ष सत्यनारायण मंडल ने एसडीओ, थाना प्रभारी एवं बीडीओ को आवेदन देकर 8.1.2015 को प्रखंड कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें