अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हुई कार्रवाईप्रतिनिधि, मुंगेर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जिला परिषद के सभागार में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित सभी 14 सदस्य मौजूद थे. 11:30 बजे डीएम अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कार्रवाई प्रारंभ की. उन्होंने सभी सदस्यों का वीडियो रिकॉर्डिंग के सामने उपस्थिति लिया. उसके बाद सदस्यों को मतदान के संबंध में जानकारी दी और चुनाव के नियमों को बताया. सभी सदस्यों को वोटिंग के लिए मतपत्र व मार्कर दिया गया. एक अध्यक्ष व एक उपाध्यक्ष के लिए मतपेटी रखा गया. सभी 14 सदस्यों ने मार्कर से चिह्न लगा कर उसे मत पेटी में डाला. सदस्यों के सामने मत पेटिका को खोला गया. जिप अध्यक्ष के लिए रखे गये मत पेटिका में अध्यक्ष के पक्ष में 9 मत प्राप्त हुए और विरोध में मात्र 5 मत प्राप्त हुआ. इस प्रकार अध्यक्ष रंजू देवी के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया. उसके बाद उपाध्यक्ष के लिए रखे मत पेटिका को खोला गया. जिसमें 6 मत उपाध्यक्ष के पक्ष में और 7 मत उनके विरोध में प्राप्त हुए. जबकि 1 मत रद्द हो गया. जिसके कारण उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह की कुरसी बरकरार रह गयी. नियमानुसार अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में आठ मत प्राप्त होने थे.
BREAKING NEWS
जिला परिषद अध्यक्ष की बची कुरसी
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हुई कार्रवाईप्रतिनिधि, मुंगेर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जिला परिषद के सभागार में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित सभी 14 सदस्य मौजूद थे. 11:30 बजे डीएम अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कार्रवाई प्रारंभ की. उन्होंने सभी सदस्यों का वीडियो रिकॉर्डिंग के सामने उपस्थिति लिया. उसके बाद सदस्यों को मतदान के संबंध में जानकारी दी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement