30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल के नाम अंचलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

भागलपुर: भारतीय खेत मजदूर यूनियर के आह्वान पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, नाथनगर अंचल परिषद एवं जिला खेत मजदूर यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को 14 सूत्री मांगों को लेकर नाथनगर अंचल कार्यालय परिसर में धरना दिया. धरना में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार देशी व विदेशी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के इशारे पर […]

भागलपुर: भारतीय खेत मजदूर यूनियर के आह्वान पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, नाथनगर अंचल परिषद एवं जिला खेत मजदूर यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को 14 सूत्री मांगों को लेकर नाथनगर अंचल कार्यालय परिसर में धरना दिया.

धरना में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार देशी व विदेशी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के इशारे पर काम कर रही है,जो जन विरोधी व मजदूर विरोधी है. इन्हीं नीतियों के कारण महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ा है. खाद्य सुरक्षा के नाम पर गरीब लोगों की हकमारी हो रही है. एपीएल व बीपीएल सूची गड़बड़ियों से भरा पड़ा है. इंदिरा आवास योजना सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में व्यापक अनियमितता है.

सरकार बेरोजगार नौजवानों को गुमराह कर उसे ठेका मजदूर व अनौपचारिक मजदूर के रूप में कम पैसे पर बहाल कर रही है. धरना देने वालों का एक प्रतिनिधिमंडल ने 14 सूत्री मांगों का पत्र राज्यपाल के नाम अंचल अधिकारी को सौंपा. धरना स्थल पर सभा में जिला सचिव डॉ सुधीर शर्मा, अंचल सचिव गोपाल राय, सहायक सचिव राम रतन मंडल, राजेंद्र दास, अजरुन तांती, त्रिलोकी तांती, सुखन मंडल, मनोरमा देवी, झुना देवी, रेखा देवी आदि उपस्थित थे. सभा की अध्यक्षता अनिल कुमार यादव ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें