28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरबीआइ से नहीं मिल रहा एटीएम फिट नोट, ग्राहक परेशान

भागलपुर: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ)से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को एटीएम फिट नोट यानी, 100 रुपये का नोट नहीं मिल रहा है. डिमांड के बाद भी आरबीआइ ने उपलब्ध कराने में असमर्थता जतायी है. बैंक अधिकारी ने बताया कि आरबीआइ का कहना है कि नोट छप नहीं रहा है. नतीजतन ब्रांच एटीएम छोड़ तमाम एटीएम […]

भागलपुर: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ)से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को एटीएम फिट नोट यानी, 100 रुपये का नोट नहीं मिल रहा है. डिमांड के बाद भी आरबीआइ ने उपलब्ध कराने में असमर्थता जतायी है. बैंक अधिकारी ने बताया कि आरबीआइ का कहना है कि नोट छप नहीं रहा है. नतीजतन ब्रांच एटीएम छोड़ तमाम एटीएम मशीन में 100 रुपये के नोट नहीं हैं. इससे सर्वाधिक छोटे व मध्यवर्गीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें अन्य बैंकों के एटीएम से मजबूरन पैसा निकालना पड़ता है. इसके बदले पांच निकासी के बाद हरेक निकासी पर चार्ज देना पड़ रहा है.

नोट नहीं भरने से एटीएम मशीन बंद : 500 व 1000 रुपये के नोट नहीं भरने से शहर के एसबीआइ का अधिकतर एटीएम बंद है. इससे हर वर्ग के लोगों को परेशानी होने लगी है. अधिकारी ने बताया कि एनसीआर कंपनी के अंदर काम करने वाली एसआइएस व इएमएस एजेंसी के माध्यम से एटीएम में नोट भरा जाता है. उनकी लापरवाही के कारण एटीएम में नोट नहीं भरा जा रहा है. रोजाना करीब पांच करोड़ रुपये की खपत के अनुकूल 2.5 से तीन करोड़ रुपये ही एटीएम में भरे जा रहे हैं. इसकी शिकायत एजेंसी के उच्चाधिकारियों से की गयी है. शहर में एसबीआइ का 51 एटीएम है.

बदले जायेंगे अनफिट नोट : अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही एटीएम अनफिट नोट आरबीआइ से बदला जायेगा. इसकी तैयारी की जा रही है. अधिकारियों की टीम जल्द ही गंदे व पुराने नोट का खेप लेकर आरबीआइ जाने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें