भागलपुर: एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ रामाशीष पूर्वे का विवि परिसर में पुतला दहन किया. कार्यकर्ता धर्मराज सिंह ने कहा कि डॉ पूर्वे ने कहा था कि 30 दिन के अंदर सारे लंबित परीक्षाफल का प्रकाशन कर देंगे, नहीं तो वे खुद को अक्षम मान लेंगे.
लेकिन परीक्षाफल प्रकाशन की समस्या दूर नहीं हो सकी. उन्होंने मांग की कि ऐसी स्थिति में डॉ पूर्वे को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देनी चाहिए.
साथ ही कुलपति से मांग की कि उन्हें बरखास्त किया जाये. यह चेतावनी भी दी कि अगर विवि प्रशासन ने ऐसा नहीं किया, तो आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा. इस मौके पर विकास झा, मो खुसरो रजा, राकेश भाटिया, हैदर, चंदन, शहबाज आलम, सुमन, सतीश कुमार, सोनू कुमार, राहुल मिश्र, सुमन कुमार, छोटू, सौरभ कुमार, मुकेश कुमार, धर्मवीर महतो, संतोष कुमार आदि मौजूद थे.