17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने अगवा किया एक और हाइवा

प्रतिनिधि, कहलगांवकहलगांव व ईशीपुर थाना क्षेत्र के बीच वसकोला गांव के पास मंगलवार की रात अपराधियों ने एक हाइवा अगवा कर लिया. हाइवा (जेएच-18सी-3738) गोड्डा (झारखंड) जिला अंतर्गत मेहरमा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के अधिरंजन कुमार सिन्हा का है. वाहन कहलगांव के त्रिमुहान से जा रहा था. अपराधियों ने मेहरमा थाना क्षेत्र के चालक […]

प्रतिनिधि, कहलगांवकहलगांव व ईशीपुर थाना क्षेत्र के बीच वसकोला गांव के पास मंगलवार की रात अपराधियों ने एक हाइवा अगवा कर लिया. हाइवा (जेएच-18सी-3738) गोड्डा (झारखंड) जिला अंतर्गत मेहरमा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के अधिरंजन कुमार सिन्हा का है. वाहन कहलगांव के त्रिमुहान से जा रहा था. अपराधियों ने मेहरमा थाना क्षेत्र के चालक राजीव कुमार साह और खलासी मुकेश को नशे की सुई देकर महादेव बथान के पास बेहोशी की हालत में छोड़ दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गये. देर शाम तक ड्राइवर व खलासी का उपचार महगामा के अस्पताल में चल रहा था. एएसपी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में ईशीपुर-बाराहाट और कहलगांव थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने हाइवा को शेखपुरा से बरामद कर लिया. यह जानकारी बाराहाट के ईशीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार तिवारी ने दी. बता दें कि जिस जगह से हाइवा अगवा किया गया है, लगभग इसी जगह 15 दिसंबर की रात भी बोलेरो पर सवार अपराधियों ने एक हाइवा अगवा कर लिया था. अपराधियों ने ओवरटेक कर हाइवा रुकवाया था. फिर ड्राइवर व खलासी को नशे का इंजेक्शन देकर बेहोश कर रास्ते में दोनों को फेंक दिया था और गाड़ी लेकर फरार हो गये थे. उस गाड़ी को पुलिस अब तक बरामद नहीं कर पायी है. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यदि पुलिस 15 दिसंबर की घटना के बाद सचेत हुई होती, तो इस घटना की पुनरावृत्ति नहीं होती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें