जमुई जिले के कई घटना में था संलिप्त टीम गठित कर भेजा गया था कोलकातास्थानीय पुलिस की सहयोग से कोलकाता टाउन थाना के गौखाना इलाके से पकड़ायाप्रतिनिधि, जमुईजिले में कई घटना को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे नक्सली घनश्याम रविदास को जमुई पुलिस ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया. दर्जन भर घटना में संलिप्त रहे घनश्याम की तलाश पुलिस को वर्षों से थी. इसकी पुष्टि करते हुए एसपी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही एक टीम गठित कर पश्चिम बंगाल के कोलकाता भेजी गयी थी. वहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से कोलकाता टाउन थाना के गौखाना इलाका से उसे गिरफ्तार किया गया. आज लाया जायेगा जमुईनक्सली घनश्याम पर वर्ष 1998 मंे खैरा थाना क्षेत्र के रोपावेल गांव में बम विस्फोट कर ट्रैक्टर सहित मतदान कर्मियों को उड़ाने, वर्ष 2003 जुलाई में खैरा थाना क्षेत्र में 10 लाइसेंसी बंदूक लूटने, नौ अगस्त 2003 में हड़खार के मुखिया गोपाल साव, उसके भाई शंभु साव व उसके अंगरक्षक की गला रेत कर हत्या तथा मुखिया के घर को डायनामाइट से ध्वस्त करने, 10 अगस्त 2003 को जमुई एसपी, डीएम की गाड़ी पर हमला व झाझा के इंस्पेक्टर कपिल देव राम की हत्या सहित पांच वाहन को आग के हवाले करने सहित दर्जनों मामले थाना में दर्ज है. पुलिस के अनुसार बुधवार को घनश्याम को जमुई लाया जायेगा.
BREAKING NEWS
नक्सली घनश्याम रविदास कोलकाता से गिरफ्तार
जमुई जिले के कई घटना में था संलिप्त टीम गठित कर भेजा गया था कोलकातास्थानीय पुलिस की सहयोग से कोलकाता टाउन थाना के गौखाना इलाके से पकड़ायाप्रतिनिधि, जमुईजिले में कई घटना को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे नक्सली घनश्याम रविदास को जमुई पुलिस ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया. दर्जन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement