15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काजल व सिंटू का रहा जलवा

फोटो विद्या सागर : – टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल में चल रहे दो दिवसीय अंतर जिला कराटे प्रतियोगिता संवाददाता,भागलपुर. जिला कराटे संघ के बैनर तले टीएनबी कॉलेजिएट में चल रहे अंतर जिला कराटे प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन अलग -अलग वर्गों में स्पर्द्धा खेली गयी. अंडर- 12 वर्ग में सिंटु कुमार स्वर्ण, अमन […]

फोटो विद्या सागर : – टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल में चल रहे दो दिवसीय अंतर जिला कराटे प्रतियोगिता संवाददाता,भागलपुर. जिला कराटे संघ के बैनर तले टीएनबी कॉलेजिएट में चल रहे अंतर जिला कराटे प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन अलग -अलग वर्गों में स्पर्द्धा खेली गयी. अंडर- 12 वर्ग में सिंटु कुमार स्वर्ण, अमन कुमार रजत, अमन व मोहन कुमार ने कांस्य पदक जीता. अंडर- 15 वर्ग में बबलू कुमार स्वर्ण, संजय कुमार रजत, अमित व राज मंगल ने कांस्य पदक जीते. अंडर- 18 वर्ग में अमित कुमार स्वर्ण, अरुण कुमार रजत, बलराम व अभिजीत कुमार कांस्य पदक जीते. बालिका वर्ग में काजल, लक्ष्मी, कुसुम, हिमांशी मुस्कान, नाजिया, अनिता, कोमल ने पदक हासिल किया. विभिन्न वर्गों में हुए खेल में काजल, पल्लवी, तरन्नुम, लक्ष्मी, प्रीति, शिवांगी, साक्षी, नाजिया, अनिता आदि खिलाड़ी है, जो पदक जीते हैं. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका राहुल, विकी, मिठू, आशीष कुमार, अशोक कुमार, मुख्तार आलम, प्रदीप कुमार ने निभायी. चीफ रेफरी के रूप में सूरज कुमार, मनीष कुमार, उत्तम सिंह व बाबूल खान थे. विजेता व उप विजेता टीम को डॉ फारूक अली, लोजपा नेता अमर सिंह व कराटे संघ के अध्यक्ष रितेश कुमार मेहता ने पुरस्कार से नवाजा. मौके पर कराटे संघ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें