प्रतिनिधि, सबौरजीरोमाइल चौक से तिलकामांझी की ओर जाने वाले सभी ट्रकों के लिए रविवार को भी नो इंट्री जारी था. जीरोमाइल चौक पर पुलिस कर्मी नवगछिया की ओर से आनेवाले ट्रक को लौटा रहे थे. पुलिसकर्मियों ने बताया कि एक तो चेहल्लुम त्योहार पर शहर में भीड़-भाड़ रहेगी और दूसरी ओर वरीय पदाधिकारियों के आदेश से नो इंट्री है, इसलिए ट्रक तिलकामांझी की ओर नहीं जाने दिया जा रहा है. वहीं विक्रमशिला पुल से जीरोमाइल चौक तक लगायी गयी धारा 144 बेअसर थी. यहां जगह जगह सड़क व उसके किनारे बड़ी संख्या में वाहन लगे थे. कुछ बस वाले भी चौक के निकट ही सवारी को उतार व चढ़ा रहे थे. रिपेयरिंग दुकान वाले सड़क किनारे ही गाड़ी खड़ी कर रिपेयरिंग कर रहे थे. एक सर्विस सेंटर वाले ने बताया कि 144 धारा लगने से क्या होगा. प्रशासन को दूर दराज से आये वाहन के रुकने का भी इंतजाम सोचना चाहिए. यदि किसी की गाड़ी खराब होती है तो वे लोग आखिर कहां ठीक करायेंगे.
रविवार को भी नो इंट्री, 144 धारा बेअसर
प्रतिनिधि, सबौरजीरोमाइल चौक से तिलकामांझी की ओर जाने वाले सभी ट्रकों के लिए रविवार को भी नो इंट्री जारी था. जीरोमाइल चौक पर पुलिस कर्मी नवगछिया की ओर से आनेवाले ट्रक को लौटा रहे थे. पुलिसकर्मियों ने बताया कि एक तो चेहल्लुम त्योहार पर शहर में भीड़-भाड़ रहेगी और दूसरी ओर वरीय पदाधिकारियों के आदेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement