17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिर रहे आलू के भाव, उपभोक्ताओं को राहत

-थोक में 10 रुपये व खुदरा में 16 रुपये किलो मिल रहा नया आलू-प्याज का भाव भी गिरासंवाददाता, भागलपुरसब्जी बाजार में आलू व प्याज के भाव में लगातार हो रही गिरावट से उपभोक्ताओं में खुशी है. सामान्य रूप से 30 रुपये किलो तक बिकनेवाले आलू अभी 15 से 16 रुपये किलो बिक रहा है. प्याज […]

-थोक में 10 रुपये व खुदरा में 16 रुपये किलो मिल रहा नया आलू-प्याज का भाव भी गिरासंवाददाता, भागलपुरसब्जी बाजार में आलू व प्याज के भाव में लगातार हो रही गिरावट से उपभोक्ताओं में खुशी है. सामान्य रूप से 30 रुपये किलो तक बिकनेवाले आलू अभी 15 से 16 रुपये किलो बिक रहा है. प्याज के भाव में भी गिरावट जारी है. लोगों का कहना है यह सब्जी निम्न लोगों में उतना ही लोकप्रिय है, जितना उच्च लोगों में. ऐसे में यदि इसका भाव चढ़ जाता है, तो सभी वर्ग के लोगों को परेशानी होती है. आलू व प्याज के थोक कारोबारी का कहना है जिस प्रकार से आलू-प्याज के भाव में गिरावट हो रही है, उससे भागलपुर के लोगों को फिर सस्ती दर पर आलू और प्याज आसानी से उपलब्ध हो जायेगा. आलू और प्याज की नयी फसल तैयार हो जाने से भाव गिर रहा है. थोक कारोबारी अजय कुमार ने कहा कि मंडी में थोक में पुराना व नया आलू 16 व 10 रुपये किलो बिक रहा है, जिसका खुदरा मूल्य 20 और 15 रुपये प्रति किलो है. यही आलू एक सप्ताह पहले 20 से 25 रुपये किलो तक बिक रहा था. प्याज भी थोक में 20 रुपये किलो बिक रहा था, जो अभी 19 रुपये किलो हो गया. अजय बताते हैं नया आलू का भाव और घटने की संभावना है. अभी नया आलू पूर्णिया, गुलाबबाग, कटिहार आदि स्थानों से मंगाया जा रहा है. चढ़ा रहा आलू का भाव इस साल आलू का भाव चढ़ा रहने का एक कारण उत्पादक क्षेत्र उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत स्थानीय क्षेत्र लखीसराय, पूर्णिया, कहलगांव, पीरपैंती में आलू का कम उत्पादन भी था. इसके बाद कभी पुल टूटने के कारण आवागमन बाधित होने से आलू का भाव चढ़ा, तो कभी झारखंड व पश्चिम बंगाल में आलू सप्लाइ को लेकर हुए विवाद के कारण. इससे इस वर्ष आलू का भाव चढ़ा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें