भागलपुर :भागलपुर के बाथ थाना निवासी 22 वर्षीय युवक ने दिया वारदात को अंजाम 25 दिनों तक बहन के घर ले जाकर दुष्कर्म करता रहा आरोपी प्रतिनिधि, बरियारपुर बरियारपुर बस्ती की एक सात वर्षीया बच्ची के साथ 25 दिनों तक दुष्कर्म किया गया.
इसे लेकर 22 वर्षीय सुधीर कुमार को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आवेदन में पीडि़ता की मां ने कहा है कि उसकी सात वर्षीया बेटी के साथ भागलपुर के बाथ थाना निवासी 22 वर्षीय सुधीर कुमार ने 2 से 27 नवंबर तक दुष्कर्म किया. पिछले एक वर्ष से सुधीर अपने बहन-बहनोई के घर बरियारपुर बस्ती में ही रह रहा था.
सुधीर ने मेरी बच्ची को अपने बहन के घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. एसआइ प्रतोष कुमार ने बताया कि शर्मिला देवी के बयान पर कांड संख्या 151/14 दर्ज कर लिया गया है.