27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से हो पालन

भागलपुर: शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर बुद्धजीवियों ने नाराजगी जतायी है. नवयुग विद्यालय के प्राचार्य चंद्रचूड़ झा ने बताया कि सड़क किनारे अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. इससे सड़क की चौड़ाई कम हो गयी है. इससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी है. सड़क बनने के […]

भागलपुर: शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर बुद्धजीवियों ने नाराजगी जतायी है. नवयुग विद्यालय के प्राचार्य चंद्रचूड़ झा ने बताया कि सड़क किनारे अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. इससे सड़क की चौड़ाई कम हो गयी है. इससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है.

सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी है. सड़क बनने के तीन माह बाद ही सड़क टूटने लगती है. जिला प्रशासन को इस दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है. एसकेपी विद्या बिहार स्कूल के उप प्राचार्य सीडी सिंह बताते हैं कि जिला प्रशासन ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करें.

मास्टर प्लान के तहत ट्रैफिक नियम बनाया जाये. सड़क निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराये. मोक्षदा इंटर बालिका स्कूल की प्राचार्या सुषमा गुप्ता ने बताया कि नो इंट्री का सख्ती से पालन किया जाये. बड़े वाहनों के गति सीमा पर रोक लगाया जाये. बिना लाइसेंस वाले चालक को पकड़ कर जेल भेजा जाये.

सड़क का रखरखाव ठीक तरह से हो. इस दिशा में जिला प्रशासन मुस्तैदी से अपना काम करे. गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगा कोठी के प्राचार्य संजय कुमार सिंह बताते है कि ट्रैफिक की जानकारी स्कूल लेवल से बच्चों को दी जाये. स्कूल जाने के लिए घर से आधा घंटे पहले निकले. ट्रैफिक नियम का सख्ती से पालन हो. इस दिशा में जिला प्रशासन को कदम उठाने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें