22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नॉन इंटरलॉकिंग को लेकर आज से तीन ट्रेनें प्रभावित

संवाददाता,भागलपुर. मालदा रेल मंडल के अंतर्गत भागलपुर स्टेशन से खुलने व गुजरने वाली तीन सवारी गाड़ी तीन दिसंबर से सात दिसंबर के बीच प्रभावित रहेंगी. तीनपहाड़, कल्याणचक व तालझाड़ी के बीच नॉन इंटरलॉकिंग वर्क को लेकर मुख्यालय ने उक्त निर्देश जारी किया है. प्रभारी स्टेशन प्रबंधक सह मुख्य यार्ड प्रबंधक डीसी झा ने बताया कि […]

संवाददाता,भागलपुर. मालदा रेल मंडल के अंतर्गत भागलपुर स्टेशन से खुलने व गुजरने वाली तीन सवारी गाड़ी तीन दिसंबर से सात दिसंबर के बीच प्रभावित रहेंगी. तीनपहाड़, कल्याणचक व तालझाड़ी के बीच नॉन इंटरलॉकिंग वर्क को लेकर मुख्यालय ने उक्त निर्देश जारी किया है. प्रभारी स्टेशन प्रबंधक सह मुख्य यार्ड प्रबंधक डीसी झा ने बताया कि एनआइ वर्क को लेकर तीनों सवाड़ी गाड़ी पर प्रभाव पड़ेगा. 53029/53030 भागलपुर-आजिमगंज-कठुआ पैसेंजर भागलपुर की जगह साहेबगंज तक ही आयेगी और वहीं से लौट जायेगी. 53021/53022 धुलियान पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है. 53408 रामपुरहाट-गया पैसेंजर साहेबगंज में ही टर्मिनेट हो जायेगी.विलंब से खुली गरीब रथ भागलपुर.भागलपुर से आनंद विहार को जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस मंगलवार को भी विलंब से खुली. ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग 4.30 घंटे लेट शाम छह बजे खुली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें