भागलपुर: एक ओर जहां नगर निगम की ओर से बार-बार चलाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान फुस्स हो रहा है, वहीं दूसरी ओर नगर निगम के नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह की ओर से एक बार फिर दुकानदारों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है.
इसकी परिणति शहर के विभिन्न स्थानों लोहिया पुल, नया बाजार, तातारपुर, डिक्शन मोड़ आदि स्थानों पर रविवार को भी जाम के रूप में देखने को मिली. लोगों का कहना है रविवार को अधिकांश विभाग व कार्यालय में छुट्टी रहती है और प्राय: कर्मचारी व अधिकारी का आवागमन बंद रहता है. इसके बावजूद जाम की स्थिति बनना प्रशासनिक विफलता को दर्शाता है.
लोहिया पुल के नीचे सड़क पर सब्जी विक्रेताओं का कब्जा रहता है. तब इस रोड में जाम की स्थिति बनती है, वहीं अन्य दूसरी सड़कों के किनारे व्यवसायियों द्वारा अपनी दुकानों को आगे बढ़ा कर या फुटपाथी दुकानदार द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. इससे पैदल आने-जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बुनकर प्रतिनिधि मो सोइन अंसारी ने कहा रविवार को ट्रैफिक पुलिस नहीं लगाये जाने से तो जाम की स्थिति बनती ही है. जाम यहां पर स्थायी समस्या बन गयी है. वे पार्षद प्रतिनिधि भी हैं, इस नाते कई बार नगर निगम में अतिक्रमण हटाने की आवाज उठाते रहे हैं. अतिक्रमण ही जाम का मूल कारण है. रविवार को खुद उन्हें दो घंटे देरी से घर पहुंचना पड़ा, जिससे उनका काफी नुकसान हुआ. पुस्तक कारोबारी गिरिधर प्रसाद ने बताया स्टेशन चौक के आसपास ठेले पर दुकानें सजी रहती हैं, जिससे जाम लगता है. वहीं दूसरी ओर ऑटो वाले भी चौक को स्टैंड बना देते, जिससे जाम की स्थिति बनती है. बाल्टी कारखाना चौक की रूबी देवी ने बताया वह अपने बच्चों को डिजनीलैंड घुमाने के लिए ऑटो से लोहिया पुल पहुंची, लेकिन जाम के कारण उन्हें पैदल ही लाजपत पार्क तक जाना पड़ा.