15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला ने तीन बच्चे समेत खुद को जिंदा जलाया

कुनौली के वार्ड नंबर 12 की घटनामहिला व पुत्र की घटनास्थल पर मौतएक पुत्री ने इलाज के दौरान तोड़ा दमदूसरी पुत्री गंभीर, डीएमसीएच रेफरमृतका सुनीता की मां ने उसके ससुराल वालों के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकीफोटो-5कैप्सन-घटना स्थल पर जानकारी लेती पुलिस प्रतिनिधि, कुनौलीथाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 में रविवार की सुबह पारिवारिक विवाद में […]

कुनौली के वार्ड नंबर 12 की घटनामहिला व पुत्र की घटनास्थल पर मौतएक पुत्री ने इलाज के दौरान तोड़ा दमदूसरी पुत्री गंभीर, डीएमसीएच रेफरमृतका सुनीता की मां ने उसके ससुराल वालों के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकीफोटो-5कैप्सन-घटना स्थल पर जानकारी लेती पुलिस प्रतिनिधि, कुनौलीथाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 में रविवार की सुबह पारिवारिक विवाद में केरोसिन छिड़क कर एक महिला ने अपने तीन बच्चे समेत खुद को जिंदा जला लिया. इससे महिला सुनीता देवी (26 वर्ष) और उसके छोटे पुत्र कुणाल कुमार (02 वर्ष) की मौत घटना स्थल पर हो गयी. वहीं बाद में खुशबू कुमारी (06 माह) ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. गंभीर रूप से जख्मी किरण कुमारी (04 वर्ष) को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. सास-पतोहू के बीच अक्सर होता था विवाद स्थानीय लोगों ने बताया कि अक्सर सास-पतोहू के बीच विवाद हुआ करता था. मृतका सुनीता देवी के पति रामानंद कामत पेशे से मजदूर हैं. मृतका की मां बुच्ची देवी ने थाना में दिये आवेदन में सुनीता के पति समेत सास, ससुर और गोतनी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. मौके पर उपस्थित पुलिस इंस्पेक्टर आनंद कुमार वर्मा ने कहा कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेजा जा रहा है. घटना के बाद आसपास दहशत का माहौल है. थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि नामजद रामदेव कामत और ईश्वर देव कामत को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने कहा कि प्रताड़ना की वजह से महिला ने आत्महत्या की है. सभी नामजद की गिरफ्तारी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें