Advertisement
होटलों में हुई छापेमारी
भागलपुर : चर्चित अपराधी राणा मियां की तलाश में गुरुवार रात को पुलिस ने शहर के कई होटलों में छापेमारी की. इस दौरान कुछ संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में ले पूछताछ कर छोड़ दिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि राणा मियां अपने साथियों के साथ भागलपुर आया है और किसी होटल में […]
भागलपुर : चर्चित अपराधी राणा मियां की तलाश में गुरुवार रात को पुलिस ने शहर के कई होटलों में छापेमारी की. इस दौरान कुछ संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में ले पूछताछ कर छोड़ दिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि राणा मियां अपने साथियों के साथ भागलपुर आया है और किसी होटल में टिका है.
इस सूचना पर भागलपुर पुलिस चौकन्नी हो गयी. सिटी एएसपी वीणा कुमारी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस ने शहर के सभी होटलों की खाक छानी, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. पुलिस का कहना है कि होटलों में यह रूटीन चेकिंग है. पुलिस की टीम ने स्टेशन चौक, कचहरी चौक, खलीफाबाग चौक समेत कई स्थानों के होटलों में जाकर छापेमारी की. होटल का रजिस्टर चेक किया व ठहरे यात्रियों के संबंध में जानकारी ली.
पुलिस को सूचना मिली थी कि राणा मियां अपने कुछ साथियों के साथ भागलपुर आया हुआ है, जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना के मिलते ही पुलिस हरकत में आयी और छापेमारी अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान स्टेशन चौक पर दो शराबी आपस में मारपीट कर रहे थे, जिन्हें कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement