कहलगांव. पिछले 30 साल से उपेक्षित पड़ी कहलगांव से भाया सनोखर झारखंड को जोड़ने वाली सड़क ठुठी घाट रोड को एनटीपीसी ने मोटरेबल बनाने का निर्णय लिया है. ग्रामीणों के अनुरोध पर गुरुवार को एनटीपीसी के अधिकारियों व अभियंताओं की टीम ने इस सड़क का स्थल निरीक्षण किया. टीम में एजीएम एके मंुडा, एजीएम आर रघुनाथन, रूपेश सिंह आदि थे. मौके पर मौजूद ग्रामीण जागेश्वर मंडल, राजेंद्र मंडल, अनिरुद्ध मंडल, भोला, गौतम मंडल, मंटू, रामा मंडल, प्रमोद राम, निरंजन, शैलेंद्र आदि ने एनटीपीसी को धन्यवाद दिया. ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क का जीर्णोद्धार होने से कहलगांव प्रखंड व अनुमंडल मुख्यालय पहुंचने में क्षेत्र के करीब 20 गांव के लोगों को 15 किमी कम दूरी तय करनी होगी. बता दें कि छह माह पूर्व कटोरिया व चांयटोला के ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर व श्रमदान से इस सड़क के निर्माण का काम शुरू किया था. लेकिन, बरसात में बाढ़ के कारण इसका निर्माण कार्य बंद करना पड़ा. एक बार फिर ग्रामीणों ने सड़क बनाने का काम शुरू किया. इस दौरान कुछ किसानों द्वारा अतिक्रमित सड़क की जमीन को मापी कर निकाला गया. फिर एनटीपीसी ने ग्रामीणों के आग्रह पर इस सड़क के निर्माण का आश्वासन दिया. फिलहाल एनटीपीसी द्वारा इस सड़क के समतलीकरण का काम कराया जा रहा है.
BREAKING NEWS
ठुठी घाट रोड को मोटेरेबुल करायेगी एनटीपीसी
कहलगांव. पिछले 30 साल से उपेक्षित पड़ी कहलगांव से भाया सनोखर झारखंड को जोड़ने वाली सड़क ठुठी घाट रोड को एनटीपीसी ने मोटरेबल बनाने का निर्णय लिया है. ग्रामीणों के अनुरोध पर गुरुवार को एनटीपीसी के अधिकारियों व अभियंताओं की टीम ने इस सड़क का स्थल निरीक्षण किया. टीम में एजीएम एके मंुडा, एजीएम आर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement