नवगछिया: इस्माइलपुर गंगा दियारा के कांटी धार कमलाकुंड में बुधवार अहले सुबह पुलिस ने छापेमारी कर हथियारों का जखीरा बरामद किया. मौके पर ही पुलिस ने कमलाकुंड कांटी धार निवासी अशोक यादव को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि शातिर अपराधी विकास यादव व सागर यादव भाग गया.
पुलिस ने चार रेगुलर राइफल, जिनमें एक सेमी राइफल है, तीन देसी व एक विदेशी पिस्तौल, 132 चक्र गोली के अलावा अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है. गुप्त सूचना पर गठित टीम ने की छापेमारी : गुप्त सूचना मिलने पर वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गयी. टीम का नेतृत्व नवगछिया के सर्किल इंस्पेक्टर जगदानंद ठाकुर कर रहे थे. छापेमारी टीम में इस्माइलपुर के थानाध्यक्ष संतोष कुमार, गोपालपुर के थानाध्यक्ष आरके शर्मा, अनि रामेश्वर प्रसाद, सअनि ठाकुर साव, पुलिस व होमगार्ड के जवान थे.
लूटी हुई थी चारों राइफलें : नवगछिया सर्किल के इंस्पेक्टर जगदानंद ठाकुर ने बताया कि पुलिस को अपराधियों के कांटी धार आने की सूचना मंगलवार की देर रात मिली. पुलिस टीम ने सबसे पहले विकास यादव व सागर यादव के घर पर छापेमारी की. दोनों के घरों से हथियार बरामद हुआ. पुलिस को देखते ही विकास व सागर भाग निकला. बुधवार अल सुबह अशोक यादव के घर पर छापेमारी की गयी, यहां भी हथियार बरामद हुआ. बरामद सभी चारों राइफलें लूटी हुई थी. सभी पर नंबर अंकित है.
दो प्राथमिकी दर्ज : अलग-अलग जगहों पर की गयी छापेमारी को लेकर दो प्राथमिकी पुलिस ने दर्ज की है. एक प्राथमिकी में अशोक यादव और दूसरी प्राथमिकी में शातिर अपराधी विकास यादव व सागर यादव को नामजद किया गया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
छापेमारी में शामिल पुलिस कर्मी होंगे पुरस्कृत : डीआइजी
भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआइजी संजय सिंह ने कहा कि बड़ी मात्र में हथियारों की बरामदगी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. छापेमारी में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही दियारा के अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी के लिए भी अभेद्य रणनीति के तहत कार्य करने की योजना बनायी जा रही है.