-बिहार बंद के क्रम में भागलपुर में मौन जुलूस व धरना आज संवाददाता, भागलपुरपान मसाला, जरदा व सुगंधित खैनी पर प्रतिबंध लगाने के विरोध में राज्यव्यापी आंदोलन के तहत गुरुवार को अखिल भारतीय पान विक्रेता संघ के बैनर तले भागलपुर में मौन जुलूस एवं जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना कार्यक्रम होगा. पान कारोबारियों का कहना है पिछले गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपर्क यात्रा के दौरान विभिन्न जिले के सैकड़ों पान किसान व पान दुकानदारों ने ज्ञापन सौंप कर मांग से अवगत कराया था, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई. इसे लेकर बुधवार को संघ के पदाधिकारियों ने बैठक की. बैठक में पीरपैंती के टड़वा, पीरपैंती बाजार, शेरमारी, कहलगांव के ओरियम, भवानीपुर, परशुरामचक, नाथनगर के मनोहरपुर, दाऊदबाट, भवानीपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, नवगछिया, बिहपुर, खरीक आदि के पान किसानों के इस मौन जुलूस व धरना में हजारों पान किसानों के जुटने की जानकारी दी गयी. इसे लेकर डीएम, एसएसपी व एसडीओ को सूचना दी जा चुकी है. बैठक में संघ के संरक्षक सह पार्षद संतोष कुमार, अध्यक्ष सह पार्षद सदानंद मोदी, उपाध्यक्ष पप्पू मोदी, सचिव शंकर गुप्ता, राजकुमार साह, महासचिव विजय मोदी, कोषाध्यक्ष शिव कुमार खेतान, पुतुल मोदी, बॉबी मोदी, अनिल चौरसिया, मो गुड्डू, चक्रधारी पोद्दार, पंकज गुप्ता, किशन गोयनका आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
सैकड़ों पान दुकानदार व पान किसानों का आंदोलन शुरू
-बिहार बंद के क्रम में भागलपुर में मौन जुलूस व धरना आज संवाददाता, भागलपुरपान मसाला, जरदा व सुगंधित खैनी पर प्रतिबंध लगाने के विरोध में राज्यव्यापी आंदोलन के तहत गुरुवार को अखिल भारतीय पान विक्रेता संघ के बैनर तले भागलपुर में मौन जुलूस एवं जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना कार्यक्रम होगा. पान कारोबारियों का कहना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement