– बीएलओ को दिया गया चेकलिस्ट, अभियान के तहत घर-घर जायेंगे बीएलओ – वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक ने दिये निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान 28 नवंबर को बीएलओ (बूथ लेवल अफसर) घर-घर जाकर त्रुटिपूर्ण मतदाता सूची का सत्यापन करेंगे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक ने इस संबंध में आवश्यक निर्देश देते हुए अभियान चलाने को कहा है. उन्होंने बताया कि सभी बीएलओ को चेकलिस्ट दिया गया है. इसी के आधार पर घर-घर जाकर बीएलओ सत्यापन करेंगे. वह मंगलवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर रहे थे. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान श्री नायक ने कहा कि पुनरीक्षण के दौरान इस बात का खास ख्याल रखा जाये कि जो भी व्यक्ति एक जनवरी 2015 को मतदाता बनने की अर्हता रखते हैं, उनका नाम मतदाता सूची में जरूर जोड़ा जाये. मतदाता सूची में जो भी दोहरी प्रविष्टि है, सभी बीएलओ से उसकी जांच करवा कर नाम हटाया जाये. इसके लिए 28 नवंबर को विशेष अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान के दौरान सभी बीएलओ घर-घर जाकर चेकलिस्ट के अनुसार दोहरी प्रविष्टि व अशुद्धि की जांच करेंगेे. इसके अलावा उन्होंने सभी जिला में बन रहे इवीएम गोदाम को मार्च तक हर हाल में पूर्ण कराने का भी निर्देश दिया. वीडियो कांफ्रेंसिंग में डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव, सभी इआरओ सह अनुमंडलाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अवधेश कुमार मौजूद थे.
28 को मतदाता सूची में दोहरी व त्रुटि वाली प्रविष्टि का करेंगे सत्यापन
– बीएलओ को दिया गया चेकलिस्ट, अभियान के तहत घर-घर जायेंगे बीएलओ – वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक ने दिये निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान 28 नवंबर को बीएलओ (बूथ लेवल अफसर) घर-घर जाकर त्रुटिपूर्ण मतदाता सूची का सत्यापन करेंगे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक ने इस संबंध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement