भागलपुर: हाइकोर्ट के आदेश पर बुधवार को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की अतिक्रमित जमीन से छह दर्जन झोपड़ियों व होटलों को तोड़ कर हटाया गया. सुबह साढ़े आठ बजे से ही स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं निगम के जेसीबी मशीन से दुकान हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया था. भारी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल को लगाया गया था.
तीन स्थानों से शांति पूर्वक अतिक्रमण हटा दिया गया. सदर एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि तीन स्थानों से बुधवार को अतिक्रमण हटाया गया. गुरुवार को अन्य तीन जगहों से अतिक्रमण हटाया जायेगा. इस मौके पर सिटी डीएसपी वीणा कुमारी, डीसीएलआर मोहम्मद राशिद हुसैन, जगदीशपुर, नाथनगर, सबौर के बीडीओ-सीओ, कोतवाली इंस्पेक्टर अमरनाथ तिवारी, नगर निगम के अधिकारी सहित विभिन्न थानों के जवान व अधिकारी मौजूद थे.
जवारीपुर रोड स्थित दर्जनों झोपड़ियों को भी हटाया गया. वहीं भवन निर्माण विभाग के कार्यालय के पास स्थित जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने घेर कर सब्जी की खेती सहित अन्य चीजों को रखा था. वहां घेरे गये तार व टीन के जाली को हटाया गया. कई स्थानों पर हनुमान जी की प्रतिमा भी रखी गयी थी हालांकि प्रतिमा को नहीं हटाया गया बाकी सभी झोपड़ियों को हटा दिया गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने किसी तरह का विरोध नहीं किया.