24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस मुख्यालय से परिजनों को आया फोन, अपहृत छात्रा का सुराग नहीं

भागलपुर: मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द गांव से अपहृत आठवीं की छात्रा लवली का अब तक पता नहीं चल पाया है. 11 नवंबर की शाम को गांव के दो युवकों ने मिल कर लवली का अपहरण कर लिया था. इस मामले में गुरुवार को पंचायत के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री से मिल कर ज्ञापन […]

भागलपुर: मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द गांव से अपहृत आठवीं की छात्रा लवली का अब तक पता नहीं चल पाया है. 11 नवंबर की शाम को गांव के दो युवकों ने मिल कर लवली का अपहरण कर लिया था. इस मामले में गुरुवार को पंचायत के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री से मिल कर ज्ञापन सौंपा था.

शुक्रवार को पटना पुलिस मुख्यालय से लड़की के चाचा को फोन भी आया था. पुलिस मुख्यालय ने परिजन को कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

एएसपी पहुंची जांच में गांव
उधर, शुक्रवार को सिटी एएसपी वीणा कुमारी मामले की जांच में रामपुर खुर्द गांव पहुंची. एएसपी ने परिजनों का बयान लिया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी का निर्देश दिया. इस मामले में रिक्की सिंह, सत्यम कुमार, विश्वनाथ सिंह और मृत्युंजय कुमार वर्मा उर्फ मुन्ना को आरोपी बनाया गया है. पुलिस इस मामले में मुन्ना को गिरफ्तार कर चुकी है.
दलित बच्चियों के साथ हो रहा अत्याचार
दलित विकास समिति ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि रामपुर खुर्द गांव में दलित बच्चियों के साथ अत्याचार हो रहा है. समिति का कहना है गांव के बच्चियों का अपहरण कर उन्हें वेश्यालय में बेचा जाता है. अब तक अपहृत लवली का पता नहीं चल पाया है. उसका परिवार किसी अनहोनी की घटना से सहमा हुआ है. मामले में पुलिस का व्यवहार भी काफी रूखा है. मामला एससी-एसटी से जुड़ा हुआ था, लेकिन एससी-एसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई. काफी प्रयास के बाद मधुसूदनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई. समिति के संयोजक रामपूजन ने कहा कि बच्ची की बरामदगी के लिए प्रशासन पर दबाव बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें