– विक्रमशिला व यशवंतपुर एक्सप्रेस प्रीमियम ट्रेन में शामिल प्रीमियम तत्काल कोटा टिकट योजना एक अक्तूबर से लागू- अभी तक 80 ट्रेनों में यह योजना लागूसंवाददाता,भागलपुर भागलपुर के लोगों को सामान्य कोटे से टिकट न मिलने की स्थिति में तत्काल कोटे के टिकट में भी अब और जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी. रेलवे ने एक अक्तूबर से तत्काल कोटे के आधे टिकटों पर प्रीमियम चार्ज लगा दिया है. इसके तहत देश के 80 एक्सप्रेस ट्रेनों को प्रीमियम चार्ज से जोड़ा था. गुरुवार को भागलपुर से खुलने वाली विक्रमशिला व यशवंतपुर एक्सप्रेस को प्रीमियम योजना से जोड़ दिया है. अब इन दोनों ट्रेनों के तत्काल कोटा को आधा कर दिया है. अब आधा कोटा प्रीमियम चार्ज से जोड़ा जायेगा. इस तरह होगी यात्रियों की जेब ढीली तत्काल कोटे का 50 प्रतिशत टिकट पहले सामान्य दर से बेचा जायेगा. बचे 50 प्रतिशत टिकट की कीमत डिमांड व सप्लाइ के आधार पर तय किया जायेगा. इन टिकट के मांग के अनुसार अधिक से अधिक किराया वसूल किया जायेगा. इन टिकट में से प्रत्येक दस प्रतिशत टिकट के बाद किराया में बीस प्रतिशत बढ़ोतरी होगी. माना कि अगर किसी ट्रेन में तत्काल का कोटा सौ है तो 50 फीसदी टिकट तत्काल के सामान्य दर पर बेची जायेगी और बाकी पर प्रीमियम चार्ज लगेगा. तत्काल कोटा विक्रमशिला एक्सप्रेस में तत्काल ——————– प्रीमियम एसी टू 12 ——————– 6 सीटएसी थ्री 48——————- 24स्लीपर 282—————– 141 तत्काल कोटा यशवंतपुर एक्सप्रेस मेंतत्काल————————— प्रीमियमएसी टू 10———————— 5 सीटएसी थ्री 48———————— 24स्लीपर 196————————- 98
भागलपुर के लोगों कोतत्काल टिकट में करनी पड़ेगी जेब ढ़ीली
– विक्रमशिला व यशवंतपुर एक्सप्रेस प्रीमियम ट्रेन में शामिल प्रीमियम तत्काल कोटा टिकट योजना एक अक्तूबर से लागू- अभी तक 80 ट्रेनों में यह योजना लागूसंवाददाता,भागलपुर भागलपुर के लोगों को सामान्य कोटे से टिकट न मिलने की स्थिति में तत्काल कोटे के टिकट में भी अब और जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी. रेलवे ने एक अक्तूबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement