– अपहृत लवली के परिजन मिले सिटी एएसपी से- सिटी एएसपी के व्यवहार से परिजन क्षुब्धसंवाददाता, भागलपुर मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द गांव से 11 नवंबर को अपहृत आठवीं की छात्रा लवली कुमारी का अब तक पता नहीं चल पाया है. गुरुवार को लवली के परिजन कोतवाली में सिटी एएसपी वीणा कुमारी से मिले. परिजनों ने बताया कि पूरे मामले में पुलिस का व्यवहार सही नहीं है. खुद एएसपी कहती हैं कि पुलिस क्या करेगी. आप लोग (परिजन) ही लड़की को खोजें. एएसपी के व्यवहार से लवली के परिजन काफी दु:खी हैं. परिजनों ने कहा कि हफ्ता भर बाद भी लवली का पता नहीं चल पाया है. वह किस स्थिति में होगी, उसके साथ क्या हो रहा होगा, यह सोच कर परिजन सहमे हुए हैं. मामले को प्रेम-प्रसंग से न जोड़ें : परिजनअपहृत लड़की के चाचा ने कहा कि कुछ लोग मामले को प्रेम-प्रसंग बता रहे हैं. जबकि यह हकीकत नहीं है. लवली एक अनुशासित लड़की है. वह अपने माता-पिता की इच्छा के बगैर कुछ नहीं कर सकती है. चाचा ने यह भी कहा कि कतिपय लोगों ने यह अफवाह उड़ा दी है कि पहले भी लवली का अपहरण हो चुका है. जबकि यह सच नहीं है. लवली को बहला-फुसला कर आरोपी ले भागे हैं. लवली के साथ वे लोग कुछ गलत भी कर सकते हैं. पहले भी गांव से तीन बच्चियों का अपहरण हो चुका है. हालांकि बाद में सभी लौट आयी. गांव में ऐसे नापाक मंसूबे वाले युवकों का एक संगठित गिरोह काम कर रहा है. जो लड़कियों को स्कूल आते-जाते छेड़ता है. उन्हें धोखे से नशा देकर बेहोश कर उनका अपहरण कर लिया जाता है.
पुलिस क्या करेगी, आप लोग लड़की को खुद खोजे
– अपहृत लवली के परिजन मिले सिटी एएसपी से- सिटी एएसपी के व्यवहार से परिजन क्षुब्धसंवाददाता, भागलपुर मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द गांव से 11 नवंबर को अपहृत आठवीं की छात्रा लवली कुमारी का अब तक पता नहीं चल पाया है. गुरुवार को लवली के परिजन कोतवाली में सिटी एएसपी वीणा कुमारी से मिले. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement