भागलपुर: ग्रामीण परिवेश के छात्रों को अब इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि (इग्नू) स्पेशल स्टडी कोर्स के माध्यम शिक्षा प्रदान करेगा. सन्हौला स्थित ताड़र कॉलेज में इग्नू की ओर से स्पेशल स्टडी सेंटर (सेंटर कोड -82006) के नाम से शाखा खोली गयी है. नयी शाखा खुल जाने से सन्हौला, कहलगांव, पीरपैंती, शिव नारायणपुर आदि जगहों के छात्रों को लाभ मिलेगा.
स्पेशल स्टडी खोलने का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्र में रहे रहे छात्र किसी कारण वश कॉलेज नहीं जा पा रहे हैं इग्नू के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर वे भी अन्य छात्रों की तुलना में आगे बड़े.
उक्त बातें इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक एस सौनंद ने कही. वे रविवार को तिलकामांझी स्थित इग्नू कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि सेंटर में नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. जुलाई से नया सत्र की पढ़ाई शुरू हो जायेगी. वर्तमान में यहां बीए, सर्टिफिकेट ऑफ टूरिज्म (सीटीएस), बैचलर ऑफ टूरिज्म (बीटीएस), सर्टिफिकेट फूड एंड न्यूट्रिशियन (सीएफएन), सीएनसीसी, डीइसी, बीपीपी व सर्टिफिकेट इन उर्दू की शिक्षा प्रदान की जायेगी.
इसके अंतर्गत बीटीएस में प्रत्येक साल 2500 रुपये, बीए में प्रत्येक साल 2000 रुपये, सीटीएस में प्रत्येक साल 1500 रुपये, सीएफएन में प्रत्येक साल 1100 रुपये, सीएनसीसी में प्रत्येक साल 1500 रुपये, डीइसीइ कोर्स में प्रत्येक साल 2000 रुपये खर्च आयेंगे. ताड़र कॉलेज के 48 शिक्षकों के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जायेगा. श्री सौनंद ने बताया कि धोरैया, बौंसी व शंभुगंज कॉलेज में स्पेशल स्टडी सेंटर खोलने के लिए दिल्ली मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है. मुख्यालय से मंजूरी मिलने पर सेंटर खोल दिये जायेंगे.