भागलपुर: जिले में भूमिगत जल का स्तर तेजी से नीचे गिरता जा रहा है. आंकड़ों की मानें पिछले एक सप्ताह के दौरान शहरी क्षेत्र में भूगर्भ का वाटर लेवल अधिकतम 75 फीट की तुलना में 95 फीट तक नीचे चला गया है.
मुफस्सिल इलाके में यह अधिकतम 40 फीट की तुलना में 43 फीट तक नीचे हो गया है. शहरी क्षेत्र में चार फीट से 20 फीट एवं ग्रामीण क्षेत्र में दो से पांच फीट जलस्तर गिरने की दर आंकी गयी है. अगर भू-जल संवर्धन के प्रति लोग जागरूक नहीं हुए या फिर पर्यावरण संरक्षित के बारे में नहीं सोचा गया, तो वह दिन दूर नहीं है जब लोगों के बीच पानी को लेकर युद्ध होने से इनकार किया जा सकता है.
अधिकतम 120 फीट नीचे जायेगा जलस्तर : पीएचइडी के इंजीनियरों का मानना है कि जिस हिसाब से वाटर का लेवल नीचे गिर रहा है, उस हिसाब से इस साल जलस्तर अधिकतम 120 फीट तक चला जायेगा. उन्होंने बताया कि पिछले साल भूमिगत जलस्तर अधिकतम 90 फीट पर था. इस साल शुरुआती गरमी में ही अधिकतम का जलस्तर पांच फीट या उससे अधिक नीचे चला गया है.