भागलपुर: केदारनाथ धाम की यात्र पर गये यात्रियों के परिजनों के लिए जिला में कंट्रोल रूम स्थापित किया जायेगा. डीएम प्रेम सिंह मीणा ने बताया कि जिला के भी कई परिवार केदारनाथ में आयी भीषण बाढ़ के बाद लापता हैं.
इन्हें समुचित जानकारी देने के लिए जिला में भी एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जायेगा. अभी तक विभिन्न स्नेतों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला के लगभग 33 लोग केदारनाथ धाम में लापता हैं.
लापता यात्रियों के संबंध में सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया जायेगा. इस संबंध में आदेश निर्गत किया जा रहा है. डीएम श्री मीणा ने कहा कि इस संबंध में उत्तराखंड के स्थानीय प्रशासन से लगातार संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है.