तसवीर सुरेंद्र – मायागंज अस्पताल में कैंडल जला कर किया विरोध- कहा जांच रिपोर्ट आने तक शहर के लोग प्रशासन पर न दें दबाव वरीय संवाददाता भागलपुर : डॉ मृत्युंजय कुमार पर दुष्कर्म के लगे आरोप के विरोध में मंगलवार की शाम जेएलएनएमसीएच परिसर में जूनियर डॉक्टरों ने कैंडल जलाया. डॉक्टरों का कहना है कि जिस तरह से शहर में आंदोलन और इस मामले पर राजनीति हो रही है. उससे जांच प्रभावित हो सकती है. पुलिस-प्रशासन पर लगातार दबाव पड़ रहा है. ऐसे में पुलिस पूरी निष्पक्षता से जांच करे. चूंकि जिस तरह का आरोप लगाया गया है वह पूरे चिकित्सा पेशा से जुड़े लोगों के लिए परेशानी का विषय है. उनका कहना है कि डॉक्टर निर्दोष हैं उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है. जूनियर डॉक्टर पंकज यादव ने बताया कि हमलोग दूसरे जिलों के जूनियर डॉक्टरों से भी बात कर रहे हैं. इस आंदोलन को पूरे राज्य में समर्थन मिल रहा है. इस मौके पर इमरजेंसी व अस्पताल के अन्य विभागों में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों को भी शामिल किया गया. कैंडल जलाने के दौरान डॉ सोमेन चटर्जी, डॉ राजीव कुमार, डॉ अशोक सिंह, डॉ वासु, डॉ गौतम, डॉ आकाश, डॉ संजीव, डॉ राकेश, डॉ अभय, डॉ ब्रजेश, डॉ जयंती, डॉ रश्मि, डॉ पूजा, डॉ प्रियंका समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
डॉ मृत्युंजय के समर्थन में जूनियर डॉक्टरों ने लिया कैंडल का सहारा
तसवीर सुरेंद्र – मायागंज अस्पताल में कैंडल जला कर किया विरोध- कहा जांच रिपोर्ट आने तक शहर के लोग प्रशासन पर न दें दबाव वरीय संवाददाता भागलपुर : डॉ मृत्युंजय कुमार पर दुष्कर्म के लगे आरोप के विरोध में मंगलवार की शाम जेएलएनएमसीएच परिसर में जूनियर डॉक्टरों ने कैंडल जलाया. डॉक्टरों का कहना है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement