सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर व नवयुग विद्यालय के प्राचार्य चंद्रचूड़ झा ने सरदार पटेल की तसवीर पर माल्यार्पण किया. श्री झा ने कहा कि आज पटेल जैसे व्यक्ति की सख्त जरूरत है ताकि देश की एकता व अखंडता बनी रहे. नवयुग विद्यालय सहित गणपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर, नरगाकोठी, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सबौर, डिवाइन हैप्पी स्कूल, न्यू होराइजन स्कूल, एसकेपी विद्या विहार, टेक्नो मिशन आदि के लगभग 500 बच्चे व शिक्षकों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली. सभी बच्चे व शिक्षकों ने राष्ट्रीय एकता दौड़ के आयोजन में भाग लिया और कचहरी चौक स्थित पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. फिर सभी बच्चे नवयुग विद्यालय लौटे और राष्ट्रीय गान गाये.
इसके बाद खो-खो, कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों ने पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से सफाई और पेंटिंग प्रतियोगिता के जरिये पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया. बच्चों को शिक्षकों ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत के प्रति प्रेरित किया. इस मौके पर सुभाष चंद्र पांडेय, नीलिमा सिंह, प्रतिभा कुमारी साह, संजू कुमारी, चंद्रानंद झा, सुरेंद्र कुमार रंजन, प्रभाष मिश्र, राजीव लोचन झा, अजय कुमार, महेश कुमार राज, सुधीर प्रसाद सिंह, मो मुराद, विनोद कुमार सिंह, दीनबंधु सिन्हा आदि मौजूद थे. इधर नवयुग विद्यालय में शुक्रवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुए छात्रों के बीच कई तरह की गतिविधियों के अलावे कई कार्यक्रमों का आयोजन किया. दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी आयुषी, नैंसी, जिया, अंशु, किसलय व हर्ष ने चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ अरुणिमा चक्रवर्ती ने कहा इस प्रकार का आयोजनों का उद्देश्य बच्चों में सर्वागीण विकास करना है, ताकि बच्चे समाज व देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकें.