भागलपुर: झुग्गी-झोपड़ी संघर्ष समिति के सदस्य जेएलएनएमसीएच की अतिक्रमित जमीन से घर हटाने के विरोध में सोमवार को प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. संयोजक प्रकाश पासवान ने रविवार को बैठक कर कहा कि 35 वर्ष से भूमिहीनों को मेडिकल कॉलेज व रेलवे की जमीन पर पुनर्वास के लिए बात की गयी.
इसका भरोसा भी समय-समय पर प्रशासन द्वारा दिया जाता रहा. 2012 में भी नोटिस दी गयी थी पर विरोध के कारण यह रुक गया था. हमलोगों ने निर्णय लिया है कि झोपड़ी के सभी बच्चों व परिवार के सदस्यों को जिलाधिकारी कार्यालय में रख दिया जायेगा. बच्चों की शिक्षा व भोजन की व्यवस्था प्रशासन अपने स्तर से कराये.
इस मौके पर अनिरुद्ध, मोहम्मद कासिम, नवल राम, सुगिया देवी, बौधी पासवान, मुन्ना राय, परिधि के प्रवीर सहित अन्य मौजूद थे. इधर संपूर्ण झुग्गी-झोपड़ी संघर्ष समिति ने भी अतिक्रमण खाली कराने का विरोध किया है. उनका कहना है कि जब तक प्रशासन हमलोगों को कहीं पर बसा नहीं देता, हमलोग यहां से नहीं जायेंगे. बैठक में पार्वती देवी, वीणा देवी, मृगेंद्र ठाकुर, जवाहर जी, ईश्वर राय, शिवनारायण ठाकुर, चंचल जी, सुधीर शर्मा, कैलाश पासवान, चंदन देवी, वकील मंडल सहित अन्य मौजूद थे.