भागलपुर: बुधवार को वार्ता विफल होने के बाद आरडीडीइ राधे प्रसाद व कर्मचारियों के बीच चल रहा विवाद और उलझ गया है. आरडीडीइ व कर्मचारियों के बीच वार्ता के लिए प्रभारी डीइओ नसीम अहमद ने काफी परिश्रम किया था. बावजूद इसके वार्ता विफल हो जाने से प्रभारी डीइओ दुखी हो गये हैं. दूसरी बार वार्ता विफल होने से कर्मचारी और भी अधिक आक्रोशित हो गये हैं. एक कर्मचारी ने यहां तक कहा कि बहुत हुआ वार्ता-वार्ता का खेल. हड़ताल तभी टूटेगी, जब आरडीडीइ श्री प्रसाद का स्थानांतरण होगा.
आरडीडीइ श्री प्रसाद ने बताया कि उन्होंने प्रभारी डीइओ से कहा है कि दो दिनों में वार्ता का समय निर्धारित किया जाये. उन्होंने बताया कि प्रमंडलीय आयुक्त से इस मामले में पहल करने का अनुरोध किया गया था. लेकिन प्रमंडलीय आयुक्त ने उनसे अपने स्तर से मामले को सुलझाने को कहा है. दूसरी ओर प्रभारी डीइओ ने बताया कि अब वार्ता की तैयारी तभी की जायेगी, जब आरडीडीइ लिखित रूप में देंगे कि किन-किन बिंदुओं पर वार्ता होनी है.
ज्ञात हो कि दो दिन पहले से कर्मचारियों को वार्ता के लिए तैयार करने में प्रभारी डीइओ श्री अहमद लगे हुए थे. फिर शिक्षक संघ के वरीय पदाधिकारियों को आमंत्रित कर बुधवार को एकजुट किया गया. सारे लोगों को बुधवार को वार्ता के लिए डीइओ कार्यालय में एकजुट कराया था. फिर आरडीडीइ से आने के लिए अनुरोध किया गया था. वे आये भी. वार्ता शुरू होती ही कि आरडीडीइ ने माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की पहले उपस्थिति की मांग कर दी. इसके कारण अन्य शिक्षक संघ के पदाधिकारी उठ कर चले गये. फिर कर्मचारियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया था.