भागलपुर: प्रभात खबर के मेगा मॉडल हंट 2014 के तहत मिस्टर और मिस भागलपुर के ग्रैंड फिनाले के लिए चयनित प्रतिभागियों को सोमवार से आइबीएस, तिलकामांझी में प्रशिक्षण दिया जायेगा.
इसमें सभी चयनित प्रतिभागियों को अनिवार्य रूप से शामिल होना है. अगर कोई प्रतिभागी प्रशिक्षण में शामिल नहीं होगा, तो उसकी जगह दूसरे प्रतिभागी को मौका दिया जायेगा.
ज्ञात हो कि नौ, 10 व 11 अक्तूबर को आयोजित ऑडिशन में भारी संख्या में युवाओं ने भाग लिया था. तीन दिन तक चले ऑडिशन में जज के रूप में उपस्थित मॉडल अदिति, रिक्की, तनवीर हयात, रितेश वत्स और रोहित सिंह ने प्रतिभागियों की फैशन व मॉडलिंग से जुड़ी एक-एक बारीकियों को परखा और उनको अंक दिये. इन अंकों के आधार पर प्रतिभागियों का चयन किया गया है. इन चयनित प्रतिभागियों को 13 से 17 अक्तूबर तक ग्रूमिंग, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कैटवॉक संबंधी प्रशिक्षण विशेषज्ञ देंगे. विशेष जानकारी के लिए प्रतिभागी निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. 7808435639, 7549686060, 9798391555.