भागलपुर: नवरात्र का पहला दिन गुरुवार हादसों से भरा रहा. सुबह में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक वृद्धा व एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक महिला समेत दो लोग घायल हो गये. दोनों घायलों का इलाज जेएलएनएमसीएच में चल रहा है. तीनों दुर्घटना गंगा स्नान के लिए जाने और आने के दौरान हुई.
कचहरी चौक : ट्रक ने प्रेम शर्मा को कुचला, मौत. कचहरी चौक पर सुबह करीब पौने पांच बजे ट्रक से कुचल कर हबीबपुर शर्मा टोला निवासी युवक प्रेम नाथ शर्मा (30) की मौत हो गयी. वह महेंद्र प्रसाद शर्मा का तीसरा पुत्र था. घर का इकलौता कमाने वाला था और बढ़ई का काम करता था. इंटर में पढ़ाई भी करता था. गुरुवार सुबह में अपने दोस्त देवेंद्र कुमार के साथ साइकिल से गंगा स्नान के लिए जा रहा था. दोनों अलग-अलग साइकिल से थे. कचहरी चौक पर सामने से आ रही एक ट्रक ने प्रेम को कुचल दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही तिलकामांझी थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, आदमपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार मौके पर पहुंचे. लाश को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर उल्टा पुल की ओर से भाग निकला.
बाइक से गिर कर दो घायल. बरारी थाने के पास गंगा स्नान कर लौट रही महिला शोभा देवी व एक अन्य बाइक से गिर कर जख्मी हो गये. दोनों को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया है. महिला रजाैन बांका की रहने वाली है.