भागलपुर: एसबीआइ के परिवीक्षाधीन अधिकारी (पीओ) की परीक्षा रविवार शांतिपूर्ण रहा. प्रथम पाली में 5600 सीट के विरुद्ध 4200 परीक्षार्थी यानी, 77 प्रतिशत एवं दूसरी पाली में 5579 में 4300 परीक्षार्थी उपस्थित थे. 11 सेंटर बनाया गया था. हरेक सेंटर के लिए एक-एक मजिस्ट्रेट बहाल था. अधिकारियों ने बताया कि सफलता पूर्वक परीक्षा संपन्न कराने की जिम्मेदारी एसबीआइ को मिली था.
देश भर में 1500 सीट के लिए 17 लाख परीक्षार्थी पीओ परीक्षा में शामिल हुए हैं. झारखंड से भी पहुंचे थे परीक्षार्थी : अधिकारियों ने बताया कि भागलपुर समेत कटिहार, पूर्णिया, मुंगेर, किशनगंज, खगड़िया, बेगूसराय आदि जिला के अलावा झारखंड के देवघर, पाकुड़, साहेबगंज आदि जिले के परीक्षार्थियों ने भी भागलपुर में पीओ की परीक्षा दी. नि:शक्त परीक्षार्थियों के लिए जिला स्कूल को सेंटर बनाया गया था. इसमें 20 के विरुद्ध दो ही परीक्षार्थी पीओ परीक्षा में शामिल हुए.