23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसआइ दे रहा महिला को धमकी

नवगछिया: परवत्ता थाना क्षेत्र की महिला नीतू देवी ने परवत्ता थाने में पदस्थापित सअनि प्रबोध कुमार राय के विरुद्ध बार बार घर आकर धमकाने, अभद्र व्यवहार करने और भद्दी गालियां देने का आरोप लगाते हुए नवगछिया महिला थाना, नवगछिया के वरीय पुलिस पदाधिकारियों और महिला आयोग को कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत दी है. लेकिन […]

नवगछिया: परवत्ता थाना क्षेत्र की महिला नीतू देवी ने परवत्ता थाने में पदस्थापित सअनि प्रबोध कुमार राय के विरुद्ध बार बार घर आकर धमकाने, अभद्र व्यवहार करने और भद्दी गालियां देने का आरोप लगाते हुए नवगछिया महिला थाना, नवगछिया के वरीय पुलिस पदाधिकारियों और महिला आयोग को कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत दी है.

लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी सअनि पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है और न ही महिला थाने में सअनि के विरुद्ध प्राथमिकी ही दर्ज की गयी है.

नीतू देवी का कहना है कि उक्त पुलिस पदाधिकारी बार बार उसके घर उस वक्त आ धमकता हैं जब घर के सभी पुरुष सदस्य बाहर होते हैं. यह सिलसिला 15 दिनों से जारी है. नीतू देवी ने कहा कि उसके ससुर की मृत्यु के बाद उसके भैंसुर नवीन कुमार झा को कोर्ट में यह सुलहनामा करने के बाद अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिली थी कि वह पूरे परिवार के जीविकोपार्जन के लिए अपने वेतन का एक चौथाई भाग देगा. लेकिन नौकरी लगते ही उन्होंने कभी परिवार के भरण पोषण के लिए पैसा नहीं दिया. इस कारण उसके परिवार में विवाद है.

वे लोग इसे अपने स्तर से सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन नवीन कुमार झा से प्रेरित होकर उक्त पुलिस कर्मी उसके परिवार के सदस्यों के साथ अमर्यादित व्यवहार करते हैं. उनका पारिवारिक मामला शिक्षा विभाग या कोर्ट का है.

इसमें पुलिस को हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है. महिला का आरोप है कि जब भी उक्त पुलिस पदाधिकारी उसके घर पर आते हैं तो कहते हैं कि लोहा सिंह आ गया है सचेत हो जाओ. महिला का कहना है कि पुलिस के इस तरह के व्यवहार से उनके परिवार के लोग भयाक्रांत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें