भागलपुर : विश्व वेटलैंड दिवस पर सुंदरवन परिसर में रविवार को पर्यावरणविद व डाक टिकट विशेषज्ञ राहुल रोहिताश्व की ओर से एक दिवसीय डाक टिकट, करेंसी नोट व सिक्कों की प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी का उद्घाटन भागलपुर के डीएफओ सुधाकर ने किया. डाक टिकट विशेषज्ञ रोहिताश्व ने बताया कि वेटलैंड दिन-ब-दिन गायब होते जा रहे हैं.
भागलपुर में 30 साल पहले जहां 37 छोटे व बड़े तालाब थे, वहीं अब केवल तीन या चार ही बचे हैं. ऐसे में जीव जंतु भी विलुप्त हो रहे हैं. इनका संरक्षण आवश्यक है. प्रदर्शनी में उन्होंने विश्व के 120 देशों के लगभग तीन हजार डाक टिकट, करेंसी नोट व सिक्कों की दुर्लभ प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रोफेसर डीएन चौधरी ने वेटलैंड के महत्व व इसकी वर्तमान संख्या पर विस्तार से प्रकाश डाला. डीएफओ ने विश्व के घटते वेटलैंड पर कहा कि इन्हें बचाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है.