पटना/भागलपुर : बिहार को अभी अगले 24 घंटे तक सर्दी का सितम और झेलना पड़ेगा. 15 जनवरी को मकर संक्रांति से सर्दी से राहत मिलनी शुरू हो जायेगी. इसके बाद तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो जायेगा. हालांकि, पश्चिमी बिहार में 17 जनवरी को हल्की बारिश का अनुमान जारी किया गया है. मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार को 12-13 जनवरी की तरह 14 जनवरी को भी ठंड के लिहाज से सतर्क रहने कोकहा है.
BREAKING NEWS
अभी 24 घंटे और ठिठुरेगा बिहार, इसके बाद सर्दी से राहत
पटना/भागलपुर : बिहार को अभी अगले 24 घंटे तक सर्दी का सितम और झेलना पड़ेगा. 15 जनवरी को मकर संक्रांति से सर्दी से राहत मिलनी शुरू हो जायेगी. इसके बाद तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो जायेगा. हालांकि, पश्चिमी बिहार में 17 जनवरी को हल्की बारिश का अनुमान जारी किया गया […]
उत्तरी मैदान से आने वाली ठंडी हवा घातक साबित हो सकती है. आइएमडी, पटना के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अानंद शंकर ने बताया कि 24 घंटे बाद पूरी बिहार में तापमान में कुछ इजाफा होगा. हालांकि, पश्चिमी बिहार के पांच से छह जिलों में हल्की बारिश बारिश हो सकती है. इस तरह की मौसमी दशाएं बन रही हैं. हालांकि, शेष बिहार सूखा ही रहेगा. हवा में नमी की मात्रा अधिक रहेगी. समूचे बिहार में सोमवार को भी तेज ठंडी हवा चली. लगातार सर्दी से परेशान लोगों को पूरे दिन सूरज के दर्शन नहीं हुए. सोमवार को कनकनी के साथ गलन भी महसूस की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement