कचहरी चौक से पुलिस लाइन होते हुए परिसदन तक वाले रास्ते में बन रहे नाला का मैटेरियल पड़ा था सड़क पर, उसे हटाया
Advertisement
सभी वार्ड में डस्टबीन बंटा नहीं और हरे-नीले कूड़ेदान के इस्तेमाल वाला टांग दिया होर्डिंग
कचहरी चौक से पुलिस लाइन होते हुए परिसदन तक वाले रास्ते में बन रहे नाला का मैटेरियल पड़ा था सड़क पर, उसे हटाया हर दिन पौधे में पानी नहीं देने वाला वन विभाग हवाई अड्डा परिसर में लगे पौधों में भी पानी डाल गया भागलपुर: नगर निगम अतिरिक्त रूप से सतर्क हो गया है. लेकिन […]
हर दिन पौधे में पानी नहीं देने वाला वन विभाग हवाई अड्डा परिसर में लगे पौधों में भी पानी डाल गया
भागलपुर: नगर निगम अतिरिक्त रूप से सतर्क हो गया है. लेकिन इस हड़बड़ी में निगम की पोल पर खुलती दिखी. सफाई से लेकर अन्य कार्यों में तेजी तो दिख रही है लेकिन अभी भी कई तरह की परेशानी धरातल स्तर है. कहीं ब्लीचिंग-चूना का छिड़काव हो रहा है तो कहीं सफाई हो रही है. निगम द्वारा हवाई अड्डा मार्ग से तिलकामांझी होते हुए कचहरी चौक तक सभी डस्टबीन हटा दिये गये हैं, उस जगह पर ब्लीचिंग और चूना का छिड़काव किया जा रहा है.
होर्डिंग से पाट दिया कचहरी से लेकर तिलकामांझी, जवारीपुर वाले मार्ग को : इस मार्ग को निगम की योजना वाले होर्डिंग से पाट दिया गया है. निगम द्वारा पूरे शहर के वार्डों में अभी तक हर घर में गीला-सूखा कूड़ा रखने के लिए हरा-नीला डस्टबीन पूरा नहीं नहीं बंटा है. अभी सिर्फ एक से पांच वार्ड में दस हजार डस्टबीन बांटा गया है. जैम पोर्टल से एक लाख, 40 हजार डस्टबीन का ऑर्डर दिया गया है. लेकिन होर्डिंग में लिखा है हरे-नीले कूड़ेदान का इस्तेमाल करें और गंदगी को मात दें.
नाला सफाई के लिए आयी मशीन का नहीं हो रहा हर दिन उपयोग : नाला की सफाई के लिए स्मार्ट सिटी योजना मद से दो डिसेलटिंग मशीन और चार टैंक मंगाये गये हैं. इसकी कीमत करोड़ से भी अधिक है. निगम ने कुछ स्थानों के नालों से इस मशीन से गाद निकाला, लेकिन हर दिन इस मशीन से सफाई नहीं करवाया जा रही है. निगम द्वारा अभी तक सही से रोस्टर तक नहीं बनाया गया है.
न टैक्स हुआ ऑनलाइन, न जन्म-मृत्यु शाखा ही : नगर निगम के टैक्स शाखा और जन्म मृत्यु शाखा को ऑन लाइन होना था, लेकिन नगर निगम द्वारा अभी तक दोनों शाखा में ऑन लाइन व्यवस्था नहीं है. इस सुविधा से लोग वंचित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement