भागलपुर: सभी राजनीतिक दल अपने-अपने स्टार प्रचारक की सूची तत्काल सौंप दें, ताकि उसी हिसाब से अभ्यर्थी के व्यय का लेखा-जोखा संधारित किया जा सके. बुधवार को उप चुनाव लड़ने वाले सभी अभ्यर्थी व राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में निर्वाची पदाधिकारी सह सदर अनुमंडलाधिकारी सुनील कुमार ने यह निर्देश दिये.
सभी राष्ट्रीय राजनीतिक दल को 40 व राज्यस्तरीय दल को 20 प्रचारकों की सूची देनी होगी. इसके अलावा बैठक में सभी अभ्यर्थी को आदर्श आचार संहिता, व्यय पंजी की जांच आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. यही नहीं चुनाव प्रचार के दौरान आम तौर पर प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों के तय रेट के संबंध में उन्हें अवगत कराया गया और उसकी सूची भी उपलब्ध करायी गयी. बैठक में सामान्य प्रेक्षक एचके पटेल, उपचुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशी, राजनीतिक दल के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.
तीन बार होगी व्यय पंजी की जांच .उप चुनाव लड़ रहे सभी अभ्यर्थियों के व्यय लेखा पंजी की तीन बार जांच की जायेगी. अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण सह सांख्यिकी आंकड़ा कोषांग ने इसके लिए नौ अगस्त, 13 अगस्त व 17 अगस्त की तारीख तय की है. पंजी की जांच जिला परिषद सभागार में होगी.