भागलपुर: विवि थाना क्षेत्र के पीतांबर चौक के पास बुधवार को दो लॉज मालिक, छात्र व मोहल्लेवासियों में जम कर मारपीट हुई, इसमें आठ लोग घायल हो गये. दो मोहल्लेवासियों का छात्रों ने मार कर सिर फोड़ दिया. लॉज मालिक दो भाइयों को चोट आयी है, जबकि तीन-चार छात्र भी आंशिक रूप से चोटिल हुए हैं.
घायल मोहल्लेवासी राहुल और राजीव का इलाज सदर अस्पताल में हुआ, जबकि अन्य घायल लॉज मालिक संतोष शर्मा, मुकेश शर्मा, छात्र नीलेश, बंटी, कृष्ण गोपाल आदि ने स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार कराया. दोनों पक्षों से एफआइआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा है.
दोपहर से शुरू हुआ विवाद
दोपहर से इस बात को लेकर विवाद शुरू हुआ. दोपहर में ही दो लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया, लेकिन उस समय पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. शाम में जब दोबारा मारपीट हुई, तो पुलिस गंभीर हुई. घटना की जानकारी मिलते ही विवि, ललमटिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. फिलहाल मोहल्ले में पुलिस की तैनाती कर दी गयी है, ताकि दोबारा मारपीट न हो सके.