नाथनगर : जल जीवन हरियाली योजना के तहत कजरैली थानाक्षेत्र के गौराचौकी तालाब का जीर्णोद्धार होना है. इसको लेकर तालाब की जमीन पर कब्जा कर बने घरों पर शुक्रवार को प्रशासन का बुलडोजर चला. जानकारी के अनुसार प्रशासन द्वारा पहले जमीन खाली करने से संबंधित नोटिस दिया गया था.
Advertisement
वर्षों से तालाब की जमीन अतिक्रमण कर रह रहे दर्जनों घरों पर चला प्रशासन का बुलडोजर
नाथनगर : जल जीवन हरियाली योजना के तहत कजरैली थानाक्षेत्र के गौराचौकी तालाब का जीर्णोद्धार होना है. इसको लेकर तालाब की जमीन पर कब्जा कर बने घरों पर शुक्रवार को प्रशासन का बुलडोजर चला. जानकारी के अनुसार प्रशासन द्वारा पहले जमीन खाली करने से संबंधित नोटिस दिया गया था. नोटिस के माह भर से अधिक […]
नोटिस के माह भर से अधिक बीत जाने के बाद भी लोगों ने जगह खाली नही किया था. इसको लेकर शुक्रवार को सीओ राजेश कुमार सौ से अधिक महिला-पुरुष पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान दर्जनभर कच्चे-पक्के मकान जेसीबी से ढाह दिये गये. उक्त जमीन पर वर्षों से तकरीबन 40 परिवार रह रहे थे.
कई लोगों ने कच्चे, तो कुछ ने पक्के मकान भी बना लिये थे. कइयों ने दुकान व अन्य व्यवसाय भी कर रखा था. शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासन के अमले को देख लोग परेशान हो गये. जब घरों पर जेसीबी चलने लगी, तो लोगों ने अपना-अपना सामान हटाना शुरू कर दिया. इस दौरान कई जगह महिलाओं से पुलिस व सीओ की कहा-सुनी भी हुई. मगर प्रशासन की सख्ती के आगे किसी की नहीं चली. घंटों चली जेसीबी ने 12कच्चा और तीन पक्का मकान गिरा दिया. अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को भी अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहेगा.
आठ एकड़ 40 डिसमिल जमीन पर फैले तालाब का होगा जीर्णोद्धार
गौराचौकी में 8 एकड़ 40 डिसमिल सरकारी जमीन है. इस पर तालाब है. इस पर वर्षों से स्थानीय लोग घर बना कर रहे थे. जल जीवन हरियाली योजना के तहत इस तालाब का जीर्णोद्धार होना है. सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक इस जमीन पर 42 लोगों ने घर बनाया है या कुछ और कर रखा है. ऐसे लोगों के नाम भी प्रशासन ने जारी किये हैं. इन्हें माह भर पहले नोटिस मिला था, पर लोगों ने इसे खाली नहीं किया.
एक सप्ताह के भीतर कजरैली, मनियारपुर तालाब की जमीन पर भी चलेगा जेसीबी : अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गौराचकी तालाब से अतिक्रमण हटाने के लिए 33 लोगों को नोटिस दिया गया था.
अतिक्रमण नहीं हटाने की स्थिति में कार्रवाई की गयी. इस दौरान 12 कच्चे और तीन पक्के मकानों को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया है. अब जो भी पक्के मकान बचे हैं, उन्हें पोकलेन की मदद से हटाया जायेगा. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के अंदर कजरैली, मनियारपुर, राघोपुर करेला व अन्य तालाबों को भी अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. इन तालाबों की जमीन पर घर बनाने की रिपोर्टमिली है. इस पर जेसीबी चलेगी. अतिक्रमण करनेवाला अगर कोई भी व्यक्ति बाधा उतपन्न करेगा, तो उससे खर्च भी वसूला जायेगा.
साहेब एक ही बेटी बची है, शादी कर लेने दीजिए तब खाली कराइयेगा : अभियान के दौरान कई लोग रो रहे थे. लोगों का कहना था कि गरीबी में मेहनत-मजदूरी कर एक-एक ईंट जोड़ कर घर बनाया था, जिसे प्रशासन ने तोड़ दिया. हिमांशु हत्याकांड के आरोपी प्रकाश यादव की पत्नी सीता देवी ने अधिकारियों से गुहार लगायी कि चार पुस्तों से मजदूरी करके घर बनाये थे. इस ठंड में हमलोग कहां जाये. पांच बेटी की शादी हो चुकी है, छोटी बेटी की शादी की बात चल रही थी. उसकी शादी हो जाने देते तब खाली कराते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement