नवगछिया: नौ जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के धरहरा आगमन पर कटाव से विस्थापित हुए लोगों द्वारा उनके घेराव के निर्णय को देखते हुए शुक्रवार की सुबह प्रशासनिक पदाधिकारी विस्थापितों को मनाने कमलाकुंड पहुंचे. नवगछिया अनुमंडलाधिकारी ई अखिलेश कुमार, भूमि उप समाहर्ता संजय कुमार गोपालपुर बीडीओ शंभू कुमार व सीओ देवेन्द्र झा ने कमलाकुंड पंचायत के मुखिया सुमित्र देवी के घर पर विस्थापितों के दुख दर्द को सुना.
अनुमंडलाधिकारी ने उनसे घेराव व प्र्दशन नहीं करने का अनुरोध किया. साथ ही उनकी सभी समस्याओं को लिखित रूप से लिया और हर हाल पूरा करने का आश्वासन भी दिया. लेकिन कटाव पीड़ित अपने निर्णय पर अडिग रहे. विस्थापितों का कहना था कि इतने दिनों से हमलोगों की समस्या के समाधान के लिए प्रशासन के पदाधिकारियों के पास समय नहीं था. जब मुख्यमंत्री के घेराव की बात आयी तो हर हाल में समस्या का समाधान करने की बात कही जा रही है.
विस्थापितों ने कहा की पूर्व में भी हमें पदाधिकारी व जन प्रतिनिधि सिर्फ आश्वासन ही देते आये हैं. पिछले दस वर्षो से हमलोग खानाबदोश की जिंदगी जी रहे हैं. अशुद्ध पानी पी रहे हैं, खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं. हमारे बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे. महिलाएं खुले में शौच जाती हैं. पदाधिकारियों ने उन्हें डीएम से बात कर पांच विस्थापितों के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री से मिलने को कहा.
इसके लिए विस्थापित तैयार हो गये. विस्थापितों ने मुख्यमंत्री को कटाव स्थल पर लाने की मांग की. इस पर पदाधिकारियों ने कहा कि यह हम लोगों के वश की बात नहीं है. इस विषय पर हम लोग वरीय पदाधिकारियों से बात करेगें. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अशोक दादा, गुलाबी सिंह सहित भारी संख्या में विस्थापित मौजूद थे.