भागलपुर : शहरी स्वास्थ्य केंद्र हुसैनाबाद को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से देश का सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य केंद्र के रूप में पुरस्कृत किया गया. गुरुवार को नयी दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन व राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने शहरी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ अजय कुमार झा को सर्टिफिकेट व मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
बता दें कि स्वास्थ्य केंद्र के नर्स व आशा कार्यकर्ता को भी सम्मानित किया गया. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह ने बताया कि देश में के शहरी स्वास्थ्य केंद्र के बीच संसाधनों व मरीजों के सफल इलाज के रिकार्ड के आधार पर यह सम्मान मिला. यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे पर दिल्ली में इस बाबत समारोह का आयोजन हुआ था.