नवगछिया : श्री शिवशक्ति योग पीठ, नवगछिया आश्रम में रविवार को स्वामी आगमानंद जी महाराज के सान्निध्य में दूसरे वर्ष भी शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया गया. सुबह पंडित कौशलेंद्र झा, पं अनिरुद्ध शास्त्री, पं मुकेश झा, पं केशव द्वारा देव पूजन कराया गया.
Advertisement
श्री शिवशक्ति योग पीठ में मनाया शरद पूर्णिमा उत्सव
नवगछिया : श्री शिवशक्ति योग पीठ, नवगछिया आश्रम में रविवार को स्वामी आगमानंद जी महाराज के सान्निध्य में दूसरे वर्ष भी शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया गया. सुबह पंडित कौशलेंद्र झा, पं अनिरुद्ध शास्त्री, पं मुकेश झा, पं केशव द्वारा देव पूजन कराया गया. दोपहर में 250 से अधिक महिला-पुरुषों ने स्वामी जी से दीक्षा ली. […]
दोपहर में 250 से अधिक महिला-पुरुषों ने स्वामी जी से दीक्षा ली. प्रात: काल वेदामृत व दोपहर में चरणामृत ग्रहण किया. संध्या आरती के बाद स्वामी आगमानंद ने सत्संग अमृत का रसपान कराया.
उन्होंने कहा कि शरद ऋतु की पूर्णिमा को चंद्रमा संपूर्ण सोलह कलाओं से युक्त होता है. इस दिन चंद्रमा से अमृत वर्षा होती है जो धन, प्रेम और स्वास्थ्य प्रदान करती है. प्रेम और कलाओं से परिपूर्ण होने के कारण भगवान श्रीकृष्ण ने इसी दिन महारास रचाया था. शरद पूर्णिमा को कौमुदी व कोजगरा पूर्णिमा भी कहते हैं.
आज के दिन ही आदिकाव्य रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि का जन्म हुआ था. इस अवसर पर कलाकार ने भजनाें का रसपान कराया. महोत्सव में भागलपुर, खगड़िया, बांका, सहरसा, पूर्णिया व अन्य जगहों से स्वामी जी के अनुयायी पहुंचे. आश्रम में सुबह से लेकर रात तक भक्तों की भीड़ लगी रही. रात्रि में विशेष पूजन का आयोजन किया गया और श्वेत व्यंजन का भोग लगाया गया.
आरएसएस ने लगाया खीर का भाेग
सुलतानगंज . राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने रविवार की शाम कृष्णानंद स्टेडियम में शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया. स्वयंसेवकों ने चंद्रमा की रोशनी में रखे खीर का भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर स्वयं सेवकों के बीच शारीरिक व बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित किया गया.
शरद पूर्णिमा पर रविवार को पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा से जल भर कर लगभग 40 हजार कांवरिया बाबा वैद्यनाथ धाम गये. गंगा तट पर मुंडन कराने के लिए भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही.
आरएसएस ने लगाया खीर का भाेग
सुलतानगंज . राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने रविवार की शाम कृष्णानंद स्टेडियम में शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया. स्वयंसेवकों ने चंद्रमा की रोशनी में रखे खीर का भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर स्वयं सेवकों के बीच शारीरिक व बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. शरद पूर्णिमा पर रविवार को पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा से जल भर कर लगभग 40 हजार कांवरिया बाबा वैद्यनाथ धाम गये. गंगा तट पर मुंडन कराने के लिए भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement