भागलपुर : बैंक कर्मियों की 26 सितंबर से होने वाली दो दिवसीय हड़ताल को बैंक अधिकारी संघ के पदाधिकारियों की बैठक नयी दिल्ली में होने के बाद स्थगित कर दी गयी है. यह जानकारी आइबॉक के जिला सचिव प्रशांत कुमार मिश्रा ने दी है. उन्होंने बताया कि सोमवार को बैंक अधिकारी संघ के पदाधिकारियों की वित्त सचिव राजीव कुमार के साथ बैंक बैठक हुई. वित्त सचिव ने वेतन समझौते में सारे अधिकारियों का वेतन समझौता एक साथ करने पर रजामंदी दे दी.
अन्य मांगों के संबंध में भी वित्त सचिव ने सहयोगात्मक रूख दिखाया और आश्वस्त किया कि एक हाइ पावर कमेटी का गठन कर अन्य मुद्दों पर भी आपसी सहमति से स्वीकार्य निर्णय लिया जायेगा. सरकार ने अधिकारी संघ के प्रतिनिधियों से हड़ताल वापस लेने की अपील की और वायदा किया कि शीघ्र ही हर मांग पर एक स्वीकार्य निर्णय लिया जायेगा. सरकार के सहयोगात्मक रुख को देखते हुए 26 और 27 सितंबर की प्रस्तावित दो दिवसीय बैंक हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है.