14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉ छात्रों को रिजल्ट के लिए करना पड़ेगा इंतजार

भागलपुर : लॉ छात्रों को रिजल्ट के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. विवि में परीक्षा हुए दो माह से ज्यादा समय बीत चुका है. रिजल्ट प्रकाशन को लेकर लॉ के छात्र विवि का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन विवि के अधिकारी रिजल्ट मामले में कुछ बोलना नहीं चाह रहे हैं. छात्रों में आक्रोश बढ़ […]

भागलपुर : लॉ छात्रों को रिजल्ट के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. विवि में परीक्षा हुए दो माह से ज्यादा समय बीत चुका है. रिजल्ट प्रकाशन को लेकर लॉ के छात्र विवि का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन विवि के अधिकारी रिजल्ट मामले में कुछ बोलना नहीं चाह रहे हैं. छात्रों में आक्रोश बढ़ रहा है.

विवि सूत्रों के अनुसार मुजफ्फरपुर में लॉ परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन कराया जा रहा है, लेकिन कॉपी अब तक लौटी नहीं है. विवि दावा कर रहा है कि परीक्षा के 40 दिन के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. टीएनबी लॉ कॉलेज सेमेस्टर वन के छात्र कुश पांडे ने कहा कि जुलाई में लॉ की परीक्षा समाप्त हुई है, लेकिन अब तक रिजल्ट का कोई पता नहीं है. इस कारण लॉ के छात्रों का भविष्य अधर में लटका है.
विवि प्रशासन जल्द लॉ का रिजल्ट जारी नहीं करता है, तो लॉ के छात्र विवि में आंदोलन करेंगे. लॉ के छात्र प्रशांत बनर्जी ने कहा कि पहले से ही सत्र एक साल लेट चल रहा है. अब रिजल्ट के प्रकाशन में देरी की जा रही है. ऐसे में आगे की पढ़ाई बाधित हो रही है. रिजल्ट को लेकर एक-दो दिनों में कुलपति से मिलेंगे. विवि नियमानुसार 30 दिनों के अंदर ही परीक्षा परिणाम प्रकाशित करना है.
ऐसे में समय पर परिणाम प्रकाशित न होना सत्र नियमित करने के दावा झूठा साबित हो रहा है. लॉ के छात्र सुमित कुमार व रोहित कुमार ने कहा कि विवि जाने पर रिजल्ट प्रकाशन से संबंधित कोई जानकारी विवि अधिकारी नहीं दे रहे हैं. छात्रों का आरोप है कि कॉपी का मूल्यांकन अब तक नहीं कराया गया है. यहां तक कि कॉपी का डी-कोडिंग तक नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें