22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोई गैस नहीं मिलने पर फूटा आक्रोश, रोड जाम

भागलपुर : गैस सिलिंडर नहीं मिलने से गुस्साये उपभोक्ताओं ने शनिवार को नया बाजार चौक मुख्य सड़क पर गैस सिलिंडर बिछा कर लगभग एक घंटा जाम कर दिया.जाम कर रहे लोगों का मांग थी कि शंकर गैस एजेंसी हर सप्ताह नया बाजार चौक गैस की गाड़ी भेजे. गैस एजेंसी के खिलाफ नारेबाजी की गयी. सूचना […]

भागलपुर : गैस सिलिंडर नहीं मिलने से गुस्साये उपभोक्ताओं ने शनिवार को नया बाजार चौक मुख्य सड़क पर गैस सिलिंडर बिछा कर लगभग एक घंटा जाम कर दिया.जाम कर रहे लोगों का मांग थी कि शंकर गैस एजेंसी हर सप्ताह नया बाजार चौक गैस की गाड़ी भेजे. गैस एजेंसी के खिलाफ नारेबाजी की गयी. सूचना पाकर तातारपुर व आदमपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची.

जाम कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन लोगों ने गैस एजेंसी मालिक को मौके पर बुलाने की मांग की. इधर, जाम से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. हालांकि मोहल्ले के कुछ लोगों ने यातायात में हो रही परेशानी को देखते हुए जाम को हटवाया.

गैस उपभोक्ता सूर्य कुमार सिन्हा, अजय कुमार, रंजीत, प्रभु दयाल शर्मा व सुंदर लाल जैन ने बताया कि पिछले चार सप्ताह से नया बाजार चौक पर शंकर गैस एजेंसी की ओर से गैस सिलिंडर नहीं भेजा गया है. जबकि प्रत्येक शनिवार को यहां गैस की गाड़ी को भेजा जाता था.

चार सप्ताह से लोग सुबह से दोपहर तक गैस के इंतजार में खड़े रहते हैं. लेकिन लोगों को गैस सिलिंडर नहीं मिलता है. वर्तमान में हिंदू व मुसलमानों का त्योहार सिर पर है. फिर भी गैस नहीं मिल रहा है. महिला सरिता देवी ने बताया कि घर का सारा काम छोड़ कर गैस लेने के लिए आना पड़ता है.

छात्र अलका कुमारी व कोमल कुमारी ने बताया कि टय़ूशन छोड़ कर गैस लेने के लिए सुबह से 11 बजे दिन तक खड़े हैं. लेकिन गैस की गाड़ी नहीं आ रही है. जिला प्रशासन को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें